Hindi, asked by shine7443, 1 year ago

हिम+आलय की सधिँ क्या होगी

Answers

Answered by shishir303
0

हिम + आलय की संधि इस प्रकार होगी...

हिम + आलय —► हिमालय

संधि का प्रकार ►दीर्घ स्वर संधि

Explanation:

संधि मुख्यतः तीन प्रकार की होती है...

  1. स्वर संधि
  2. व्यंजन संधि
  3. विसर्ग संधि

दीर्घ स्वर संधि स्वर संधि का ही एक उप प्रकार है।

स्वर संधि पाँच प्रकार की होती है।

  • दीर्घ संधि
  • गुण संधि
  • वृद्धि संधि
  • यण संधि
  • अयादि संधि

दीर्घ संधि में जब ‘अ’ या ‘आ’ के साथ ‘अ’ या ‘आ’  तो ‘आ’ बनता है। यहाँ पर हिमालय में हिम के ‘अ’ के साथ ‘आलय’ के ‘आ’ की संधि हुई और ‘आ’ बना।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संधि से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

निम्नलिखित के संधि- विच्छेद करें -

साक्षर, एकांगी,उत्तरार्ध,स्वावलंबन,संस्कृति,बहिष्कार,प्रत्येक,अध्यात्म

https://brainly.in/question/12361856

═══════════════════════════════════════════

निम्मलिखित शब्दोच्चार के संधि विछेद कीजिए :

१. पूंजीवादी  

२. समाजवादी  

३. अर्थव्यवस्था  

४. फलस्वरूप  

५. गऊशाला  

६. किलोमीटर  

७. रूकावट

८. रूककर

https://brainly.in/question/11068029

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by NeoEdge
1

Answer:

हिम+आलय

You just have to add the small Aa which is behind very letter with the big Aa in alllaya

Similar questions