हानि- लाभ का समास विग्रह और समास का भेद
Answers
Answered by
7
हानि- लाभ = हानि और लाभ
Explanation:
हिंदी व्याकरण में, एक ऐसी प्रक्रिया जिसके द्वारा दो या अधिक शब्दों को छोटा करके एक नया रूप दिया जाता है।
ऐसी ही एक दूसरी प्रक्रिया जिसके द्वारा एक समस्त पद को विभिन्न अर्थ पूर्ण शब्दों में बनता जाता है को समास विग्रह कहते हैं।
जिस समास के समस्त-पद के दोनों पद प्रधान और समास विग्रह करते समय 'अथवा', 'या', 'और' आदि का उपयोग किया जाता हो को द्वन्द्व समास कहते हैं।
द्वन्द्व समास के कुछ और उदहारण इस प्रकार हैं:
- रात-दिन = रात और दिन
- आयात-निर्यात = आयात और निर्यात
- भाई-बहन = भाई और बहन
और अधिक जानें:
समास किसे कहते हैं ?
brainly.in/question/4903840
Answered by
11
Answer:
MARK ME AS BRAINLIEST
Explanation:
हानि-लाभ-
हानि और लाभ (द्वन्द समास)
Similar questions