Hindi, asked by kavya3175, 1 month ago

'हान न लगना' मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिये​

Answers

Answered by bhatiamona
1

हाथ न लगना मुहावरे का अर्थ इस प्रकार होगा...

मुहावरा : हाथ न लगना।

अर्थ : कुछ प्राप्त न होना, सफलता प्राप्त न होना, कुछ नही मिलना।

वाक्य प्रयोग : चोर जब चोरी करने एक घर में गया तो बहुत देर तक सब कुछ खोजने के बाद भी कुछ भी उसके हाथ न लगा

वाक्य प्रयोग : सुरेंद्र ने बड़े जतन से कई सराकारी नौकरी के लिये आवेदन किये लेकिन कहीं भी उसे सफलता नही मिली और उसके हाथ कुछ न लगा

व्याख्या :

मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।

Answered by prakashsarva07
0

Answer:

पकड़ में ना आना

वाक्य : आप्रधि पुलिस के हाथ ना लगा

Similar questions