‘हार की जीत’ इस कहानी के ककस पाि ने आपको सबसे ज़्यादा प्रभाववत ककया और क्यों ?
Answers
O हार की जीत’ इस कहानी के किस पात्र ने आपको सबसे ज़्यादा प्रभावित किया और क्यों?
► ‘हार और जीत’ कहानी में हमें बाबा भारती का पात्र सबसे अच्छा लगा, क्योंकि बाबा भारती में प्रेम और दया थी। वह बेहद सज्जन व्यक्ति थे। कहानी के दूसरे पात्र डाकू खड़ग सिंह ने उनके साथ छल किया और अपाहिज का नकली भेस बनाकर उनसे मदद माँगी और फिर उनसे उनका प्रिय घोड़ा छीन लिया, तो भी बाबा भारती को अपने प्रिय घोड़े से के छिन जाने से अधिक उस बात की परवाह कि जिस तरह उन्होंने किसी अपाहिज व्यक्ति पर दया कर उसे अपने घोड़े पर बैठा लिया, वह बात खड़ग सिंह किसी को बता ना दे और फिर कोई अपाहिज व्यक्ति पर विश्वास ना करें। इससे बाबा भारती के मन में दूसरों के प्रति कल्याण की कितनी भावना थी, इस बात का पता चलता है। इसी कारण बाबा भारती की सज्जनता और महानता को देखकर उनका पात्र सबसे अच्छा लगा।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○