Science, asked by amanprasad9942, 11 months ago

हृदय पेशी के तीन लक्षणों को बताएँ।

Answers

Answered by nikitasingh79
138

उत्तर :  

हृदय पेशी(cardiac muscles) के तीन लक्षण निम्न प्रकार से है :  

1.हृदय पेशी अनैच्छिक पेशियों से बनती है। इन्हें कार्डियक पेशी कहते हैं। यह पेशिया हृदय की भित्तियों में पाई जाती है।

2.यह बेलनाकार शाखाओं वाली और एक केंद्रकीय होती हैं।

3.यह जीवन भर लयबद्ध तथा थकान रहित होकर फैलती एवं सिकुड़ती रहती है। ये पेशीयां बिना रुके संकुचन करती रहती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Answered by reilegends67
2

Explanation:

1 ) यह केवल ह्रदय में पाई जाती हैं।

2 ) यह अनैच्छिक प्रकार की होती हैं।

3 ) इनमें पट्टियां नहीं होती हैं।

Similar questions