Biology, asked by hsidhu8941, 11 months ago

ह्यूमस के प्रकार और निर्माण को समझाइये।

Answers

Answered by aadii27
0

Answer:

भूरे-काले रंग का पदार्थ, जो जैव पदार्थों के अंशतया गलने-सड़ने से बनता है। यह मिट्टी का जैव अंश है।

मिट्टी में विद्यमान विघटित तथा अंशतः विघटित जैविक पदार्थ जिनकी उत्पत्ति जन्तुओं अथवा वनस्पतियों के सड़ने-गलने से होती है। अकृषित भूमि में पूर्ववर्ती पौधों तथा जंतुओं के प्राकृतिक रूप से सड़ने-गलने (विघटन) से ह्यूमस की प्राप्ति होती है किन्तु कृषित एवं जोती गयी भूमि में कृत्रिम उर्वरकों द्वारा भी ह्यूमस की आपूर्ति होती है। ह्यूमस युक्त मिट्टी उपमिट्टी (sub soil) की तुलना में गहरे रंग की होती है। ह्यूमस सामान्यतः मिट्टी के क संस्तर में पायी जाती है। मिट्टी की उर्वरता बनाये रखने में ह्यूमस की भूमिका अधिक महत्वपूर्ण किन्तु जटिल होती है. विभिन्न प्रकार की मिट्टियों में विद्यमान ह्यूमस की मात्रा में पर्याप्त भिन्नता पायी जाती है।

Similar questions