Biology, asked by amaanjaved7217, 8 months ago

सजीवों में पायी जाने वाली धनात्मक तथा ऋणात्मक अन्योन्यक्रियाओं पर एक निबन्ध लिखिए।

Answers

Answered by hiratayyab17
1

सजीवों के लक्षण हैं – श्वसन, पोषण, उत्स‍र्जन, गति, संवेदनशीलता वृध्दि, प्रजनन, निश्चित जीवनकाल और कोशिकाओं से बने होना।

सजीवों के लक्षण हैं – श्वसन, पोषण, उत्स‍र्जन, गति, संवेदनशीलता वृध्दि, प्रजनन, निश्चित जीवनकाल और कोशिकाओं से बने होना। 

सजीवों के लक्षण हैं – श्वसन, पोषण, उत्स‍र्जन, गति, संवेदनशीलता वृध्दि, प्रजनन, निश्चित जीवनकाल और कोशिकाओं से बने होना। श्वसन या सांस लेना –

सजीवों के लक्षण हैं – श्वसन, पोषण, उत्स‍र्जन, गति, संवेदनशीलता वृध्दि, प्रजनन, निश्चित जीवनकाल और कोशिकाओं से बने होना। श्वसन या सांस लेना –श्वसन में अक्सीजन गैस खर्च होती है –

सजीवों के लक्षण हैं – श्वसन, पोषण, उत्स‍र्जन, गति, संवेदनशीलता वृध्दि, प्रजनन, निश्चित जीवनकाल और कोशिकाओं से बने होना। श्वसन या सांस लेना –श्वसन में अक्सीजन गैस खर्च होती है –कांच के दो जार लें। दोनो में कुछ रुई पानी में भिगोकर रख दें। अब एक जार में कुछ अंकुरित जीवित बीज रखें। इसे हम जार ‘क’ कहेंगे। दूसरे जार में ऐसे अंकुरित बीज रखें जो कुछ देर पानी में उबालने से मृत हो गए हैं। इसे हम जार ‘ख’ कहेंगे। अब दोनों जार एयर टाइट करके बंद कर दें। इन्हें 24 घंटे इसी प्रकार रखा रहने दें। 24 घंटे बाद जार ‘ख’ के ढ़क्कन को ढ़ीला करें, परंतु पूरी तरह से न खोलें। अब एक मोमबत्ती को चित्र में दिखाये गये विशिष्ट प्रकार के होल्डर में रखकर जलायें और फिर जार ‘ख’ का ढ़क्कन खोलकर मोमबत्ती को जार में लटकाकर ढ़क्कन बंद कर दें। एक स्टप वाच से समय देखकर नोट करें कि मोमबत्ती कितने समय में बुझ जाती है। यही प्रयोग जार ‘क’ के लिये भी दोहरायें। आप देखेंगे कि जार ‘क’ में मोमबत्ती तुरंत ही बुझ जाती है परंतु जार ‘ख’ में यह लगभग 15 सेकेंड तक जलती है। इसका कारण यह है कि मोमबत्ती को जलने के लिये आक्सीजन की आवयकता होती है। जार ‘ख’ में क्योंकि बीज मृत थे इसलिये जार ‘ख’ की आक्सीजन का बीजों ने उपयोग नहीं किया था और जार ‘ख’ में आक्सीजन थी। जब तक मोमबत्तीे के जलने से आक्सीजन पूरी तरह समाप्त नहीं हुई तब तक मोमबत्ती जलती रही। जार ‘क’ की आक्सीेजन का पूरा उपयोग जीवित अंकुरित बीजों ने श्वसन के लिये कर लिया था इसलिये जार ‘क’ में आक्सीजन समाप्त हो चुकी थी। क्योंकि आक्सीजन के बिना मोमबत्ती नहीं जल सकती इसलिये मोमबत्ती तुरंत बुझ गई।

Similar questions