Hindi, asked by Hardeep6378, 10 months ago

• हम कुत्तों के सँघने की शक्ति का इस्तेमाल कहाँ-कहाँ करते हैं?
• किन-किन मौकों पर तुम्हारी सँघने की शक्ति तुम्हारे काम आती है? सूची बनाओ। उदाहरण के लिए-खाने की गंध से उसके खराब होने का पता चलना, किसी चीज़ के जलने का पता चलना।
• तुम बिना देखे किन जानवरों को उनकी गंध से पहचान सकते हो? उनके नाम लिखो।
_______________________________
_______________________________
•किन्हीं पाँच ऐसी चीजों के नाम लिखो, जिनकी गंध तुम्हें अच्छी लगती है। और किन्हीं पाँच ऐसी चीजों के नाम भी लिखो जिनकी गंध तुम्हें अच्छी नहीं लगती।
इनकी गंध अच्छी लगती है । इनकी गंध अच्छी नहीं लगती।
__________________ ___________________
__________________ ___________________
__________________ ___________________
__________________ ___________________
__________________ ___________________
• क्या तुम्हारे सभी साथियों के उत्तर एक-से हैं?

Answers

Answered by shishir303
7

⦿ हम कुत्तों के सूँघने की शक्ति का इस्तेमाल कहाँ-कहाँ करते हैं?

▬ हम कुत्तों के सूंघने की शक्ति का इस्तेमाल बहुत जगह करते हैं....  

जैसे खोया हुआ कोई सामान ढूंढने में, किसी खोए हुए व्यक्ति को ढूंढने में, चोरों आदि को पकड़ने में, विस्फोटक पदार्थ की पहचान करने मेंस बम आदि को ढूंढ़ने में या अन्य कोई आपत्तिजनक पदार्थ ढूंढने में तथा किसी संदेहास्पद वस्तु की पहचान करने में हम कुत्तों की सूंघने की शक्ति का इस्तेमाल करते हैं।  

⦿ किन-किन मौकों पर तुम्हारी सूँघने की शक्ति तुम्हारे काम आती है? सूची बनाओ। उदाहरण के लिए-खाने की गंध से उसके खराब होने का पता चलना, किसी चीज़ के जलने का पता चलना।

▬ हमारी सूंघने की शक्ति खाने-पीने की चीजों को पहचानने में काम आती है। हम खाने की वस्तुओं सूंघकर पहचान कर सकते हैं, क्योंकि हर खाने की हर वस्तु की गंध अलग-अलग होती है। हम सूंघकर फूलों की पहचान कर सकते हैं। इत्र की सुगंध पहचान सकते हैं। कूड़े करकट की बदबू पहचान सकते हैं। हम सुनकर रसोई घर की एलपीजी गैस को भी पहचान सकते हैं। हम सूंघकर हमारे आस पास के वातावरण की स्वच्छता या अस्वच्छता में भेद कर सकते हैं। हम किसी वस्तु के जलने की स्थिति में सूंघकर जान जाते हैं कि कोई पदार्थ जल रहा है।  

⦿ तुम बिना देखे किन जानवरों को उनकी गंध से पहचान सकते हो? उनके नाम लिखो।

▬ हम बिना देखे केवल गंध से गाय, भैंस, कुत्ता, बिल्ली, मुर्गा, बकरी और घोड़े को पहचान सकते हैं। क्योंकि ये जानवर पालतू होते हैं, जिनसे हमारा वास्ता अक्सर पड़ता रहता है, इसलिये इनकी गंध हमें परिचित सी हो जाती है।  

⦿ किन्हीं पाँच ऐसी चीजों के नाम लिखो, जिनकी गंध तुम्हें अच्छी लगती है। और किन्हीं पाँच ऐसी चीजों के नाम भी लिखो जिनकी गंध तुम्हें अच्छी नहीं लगती।

▬ ऐसी पांच चीजें जिनकी गंध हमें अच्छी लगती है वे हैं...

  • ताजा भोजन, सुगंधित इत्र, धूपबत्ती-अगरबत्ती, तरह तरह के फूल, ताजे फल, सोंधी-सोंधी मिट्टी आदि।  

▬ वह चीजें जिनकी गंध हमें अच्छी नहीं लगती, वे है...

  • सड़ा हुआ बासी भोजन, कूड़ा-करकट, मल-मूत्र, गाड़ियों का प्रदूषित धुआं, गोबर, जानवर या व्यक्ति का शव आदि।  

⦿ क्या तुम्हारे सभी साथियों के उत्तर एक-से हैं?

▬ हमारे सारे साथियों के उत्तर लगभग एक समान ही है, थोड़ी बहुत भिन्नता है, लेकिन कॉमन रूप से सभी उत्तर समान ही है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“कैसे पहचाना चींटी ने दोस्त को”  

(पर्यावरण अध्ययन — कक्षा 5, पाठ -1)    

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्न के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...    

चीनी के कुछ दाने, गुड़ या कोई मीठी चीज़ ज़मीन पर रखो। अब इंतज़ार करो, चींटियों के आने का। अब देखो- • चींटी कितनी देर में आई __________________

• क्या सबसे पहले एक चींटी आई या सारा झुंड इकट्ठा आया? _________________________

• चींटियाँ खाने की चीज़ का क्या करती हैं? ___________________________

• वे उस जगह से कहाँ जाती हैं? ________________________  

• क्या वे एक-दूसरे के पीछे कतार में चलती हैं? ________________

अब ध्यान से, बिना किसी चींटी को नुकसान पहुँचाए, उस कतार के बीच में पेंसिल से कुछ देर चींटियों का रास्ता रोको।

• देखो, अब चींटियाँ कैसे चलती हैं? ___________________  

https://brainly.in/question/16028347

बहुत साल पहले एक वैज्ञानिक ने इसी तरह के कई प्रयोग किए थे। वे इस नतीजे पर पहुँचे कि चींटियाँ चलते समय ज़मीन पर कुछ ऐसा छोड़ती हैं, जिसे सँघकर पीछे आने वाली चींटियों को रास्ता मिल जाता है।

• क्या अब बता सकते हो, जब तुमने पेंसिल से चींटियों का रास्ता रोका, तब उनके ऐसे व्यवहार का क्या कारण था?

कुछ नर कीड़े-मकौड़े, अपनी मादा कीड़े की गंध से उसकी पहचान कर लेते हैं।

•क्या तुम कभी मच्छरों से परेशान हुए हो? सोचो उन्हें कैसे पता चलता होगा की तुम कहाँ हो?

•मच्छर तुम्हारे शरीर की गंध खासकर पैरों के तलवे की और तुम्हारे शरीर की गर्मी से तुम्हे ढूँढ लेता है|

• क्या तुमने कभी किसी कुत्ते को इधर-उधर कुछ सँघते हुए देखा है? सोचो, कुत्ता क्या सँघता होगा? सड़कों पर कुत्तों की भी अपनी जगह बँटी होती हैं। एक कुत्ता दूसरे कुत्ते के मल-मूत्र की गंध से जान लेता है कि उसके इलाके में बाहर का कुत्ता आया था।

https://brainly.in/question/16028342

Similar questions