Hindi, asked by khan6005, 10 months ago

• दस जानवरों के नाम लिखो जिनके कान दिखते हैं।
• कुछ जानवरों के नाम लिखो, जिनके बाहरी कान हमारे बाहरी कानों से बड़े होते हैं।

Answers

Answered by shishir303
4

⦿ दस जानवरों के नाम लिखो जिनके कान दिखते हैं।

दस ऐसे जानवरों के नाम जिनके कान दिखाई देते है, वे हैं…  

  • गाय, बैल, भैंस, बकरी, कुत्ता, बिल्ली, शेर, हाथी, हिरण, खरगोश, बंदर, लंगूर, भेड़ और भालू आदि।  

⦿ कुछ जानवरों के नाम लिखो, जिनके बाहरी कान हमारे बाहरी कानों से बड़े होते हैं।

दस ऐसे जानवर जिनके बाहरी कान हमारे कानों से काफी बड़े होते हैं, वे हैं…

  • गाय, बैल, भैंस, बकरी, कुत्ता, गधा, हाथी, खरगोश आदि। इन जानवरों के कान हमारे बाहरी कानों से काफी बड़े होते हैं। इन जानवरों में अधिकतक जानवर अपने कान को हिला भी सकते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“कैसे पहचाना चींटी ने दोस्त को”  

(पर्यावरण अध्ययन — कक्षा 5, पाठ -1)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्न के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...  

• किसी ऐसे पक्षी का नाम लिखो जिसकी आँखें सामने की तरफ़ होती हैं।

• ऐसे कुछ पक्षियों के नाम लिखो जिनकी आँखें सिर के दोनों तरफ़ होती हैं। इन पक्षियों की आँखों का आकार उनके सिर की तुलना में कैसा होता है?

https://brainly.in/question/16028348

तुम अपनी दाईं आँख बंद करो या हाथ से ढंको। उसी समय तुम्हारा साथी तुम्हारे बिल्कुल दाईं तरफ़ थोड़ी दूर खड़ा होकर कुछ एक्शन करें।

• क्या तुम बिना गर्दन घुमाए अपने साथी के एक्शन को देख पाते हो?

• अब दोनों आँखें खोलकर बिना गर्दन घुमाए दाईं तरफ़ खड़े साथी के एक्शन को देखो।

• दोनों तरीकों से देखने पर क्या अंतर पाया?

• अब गेंद या छोटा सिक्का उछालकर पकड़ने का खेल खेलो। एक बार दोनों आँखें खोलकर और एक बार एक आँख बंद करके। किस स्थिति में उसे पकड़ना आसान लगा?

• सोचो, अगर पक्षियों की तरह तुम्हारी आँखें तम्हारे कान की जगह होतीं तो कैसा होता? तुम ऐसे क्या-क्या काम कर पाते, जो अभी नहीं कर पाते हो?

• क्या तुम सोच सकते हो, जमीन पर पड़ी हुई एक रोटी किसी चील को । कितनी दूर से दिखाई दे जाती होगी?

https://brainly.in/question/16028351

Answered by vshashi224
1

Answer:

un janwero ke nam jinky Kan insan se chote hote hai

Similar questions