Hindi, asked by Divye6231, 10 months ago

चीनी के कुछ दाने, गुड़ या कोई मीठी चीज़ ज़मीन पर रखो। अब इंतज़ार करो, चींटियों के आने का। अब देखो-
• चींटी कितनी देर में आई __________________
• क्या सबसे पहले एक चींटी आई या सारा झुंड इकट्ठा आया? _________________________
• चींटियाँ खाने की चीज़ का क्या करती हैं? ___________________________
• वे उस जगह से कहाँ जाती हैं? ________________________
• क्या वे एक-दूसरे के पीछे कतार में चलती हैं? ________________
अब ध्यान से, बिना किसी चींटी को नुकसान पहुँचाए, उस कतार के बीच में पेंसिल से कुछ देर चींटियों का रास्ता रोको।
• देखो, अब चींटियाँ कैसे चलती हैं? ___________________

Answers

Answered by shishir303
1

चीनी के कुछ दाने, गुड़ या कोई मीठी चीज़ ज़मीन पर रखो। अब इंतज़ार करो, चींटियों के आने का। अब देखो-

⦿ चींटी कितनी देर में आई

चीनी के कुछ दाने या मीठी चीज जैसे ही जमीन पर रखी उसकी गंध के कारण थोड़ी देर में ही वहां चीटियां जमा होने लगीं।  

⦿ क्या सबसे पहले एक चींटी आई या सारा झुंड इकट्ठा आया?

▬ सबसे पहले एक-दो चीटियां आईं। फिर धीरे-धीरे वहां चीटियों पूरा झुंड जमा हो गया।

⦿ चींटियाँ खाने की चीज़ का क्या करती हैं?

▬ चीटियां खाने की चीज को ले जाकर अपने घर यानी बिल में संग्रह करके रखती हैं और बाद में उसका उपभोग करती हैं।  

⦿  वे उस जगह से कहाँ जाती हैं?

▬ चीटियां खाने की जगह से सीधे अपने बिल में जाती हैं।  

अब ध्यान से, बिना किसी चींटी को नुकसान पहुँचाए, उस कतार के बीच में पेंसिल से कुछ देर चींटियों का रास्ता रोको।

⦿ देखो, अब चींटियाँ कैसे चलती हैं?

▬ सारी चीटियां एक-दूसरे के पीछे कतार में चलती हैं, यह चीटियों का नैसर्गिक गुण होता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“कैसे पहचाना चींटी ने दोस्त को”

(पर्यावरण अध्ययन — कक्षा 5, पाठ -1)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्न के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...  

भारत में जानवरों की सुरक्षा के लिए ऐसे नेशनल पार्क और कहाँ कहाँ हैं? इनके बारे में जानकारी इकट्ठी करके रिपोर्ट तैयार करो।

https://brainly.in/question/16028507

• इस चींटी को कैसे पता चला कि सामने वाली चींटियाँ दूसरी टोली की हैं?

• पहरेदार चींटी ने इस चींटी को कैसे पहचाना? पोस्ट करने की शुरुआत कर रहा हूँ।

https://brainly.in/question/16028341

Answered by pragnya3560
4

Answer:

thank you ♥️...............

Attachments:
Similar questions