• किसी ऐसे पक्षी का नाम लिखो जिसकी आँखें सामने की तरफ़ होती हैं।
• ऐसे कुछ पक्षियों के नाम लिखो जिनकी आँखें सिर के दोनों तरफ़ होती हैं। इन पक्षियों की आँखों का आकार उनके सिर की तुलना में कैसा होता है?
Answers
Answer:
1:-उत्त- उल्लू की आँखें सामने की तरफ होती हैं।
2:-उत्तर- कौआ, कबूतर, मोर, बतख़,गौरेया, बटेर, हंस, गिद्ध, कोयल, कठफोड़वा, चिड़िया, चील, मुर्गी, चकता, अबाबील, मैना, बुलबुल, सारस, तीतर, तोता, मुर्गा आदि पक्षियों की आँखें सिर के दोनों तरफ होती है। पक्षियों की आँखों का आकार उनके सिर की तुलना में बड़ा होता है। बड़ी आँखें साफ देखने में मदद करती हैं । उड़ते हुए टकराने से बचाती हैं, दूर से शिकार को पहचानने और पकड़ने मैं मदद करती हैं।
Explanation:
mark it as a brainliest answer
⦿ किसी ऐसे पक्षी का नाम लिखो जिसकी आँखें सामने की तरफ़ होती हैं।
▬ उल्लू एक ऐसा पक्षी है जिसकी आंखें एकदम सामने की तरफ होती हैं।
⦿ ऐसे कुछ पक्षियों के नाम लिखो जिनकी आँखें सिर के दोनों तरफ़ होती हैं। इन पक्षियों की आँखों का आकार उनके सिर की तुलना में कैसा होता है?
▬ कुछ ऐसे पक्षी जिनकी आंखें से सिर के दोनों तरफ होती हैं, उनके नाम हैं कौआ, कबूतर, मोर, बत्तख, गौरैया, हंस, गिद्ध, गोयल, कठफोड़वा, मुर्गी, मैंना, बुलबुल आदि। ये सारे वे पक्षी हैं जिनकी आँखें सिर के दोनों तरफ होती हैं और इन पक्षियों की आँखों का आकार सिर की तुलना में बहुत बड़ा होता है। बड़ी आंखों से साफ और स्पष्ट देखा जा सकता है, इस कारण कि यह बड़ी आँखें इन्हें उड़ते हुए किसी वस्तु से टकराने से बचाव में मदद करती है और यह दूर से शिकार को आसान से पहचानने और पकड़ने में मदद करती हैं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“कैसे पहचाना चींटी ने दोस्त को”
(पर्यावरण अध्ययन — कक्षा 5, पाठ -1)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्न के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...
• क्या तुम्हें अपने घर के लोगों के कपड़ों से गंध आती है? किसके?
• कभी किसी भीड़ से भरी जगह जैसे मेले में, बस में, ट्रेन आदि में तुम्हें गंध का अहसास हुआ है। बताओ कैसा लगा?
https://brainly.in/question/16028349
• सुशीला ने अपनी बेटी की ‘पौटी' साफ़ करते समय तो मुँह नहीं ढंका, लेकिन दीपक की पोटी साफ़ करते समय उसने मुँह बँक लिया। ऐसा क्यों?
•जब तुम कूड़े के ढेर के पास से गुजरते हो, वहाँ की गंध तुम्हें कैसी लगती है? उस बच्चे के बारे में सोचो जो दिन में कई घंटे इसी कचरे के ढेर में से चीजें बीनता है।
•क्या गंध का अच्छा या बुरा होना सभी के लिए एक जैसा ही होता है। या इस पर हमारी सोच का असर भी पड़ता है?
https://brainly.in/question/16028344