• क्या तुम्हें अपने घर के लोगों के कपड़ों से गंध आती है? किसके?
• कभी किसी भीड़ से भरी जगह जैसे मेले में, बस में, ट्रेन आदि में तुम्हें गंध का अहसास हुआ है। बताओ कैसा लगा?
Answers
Answer:
1:-उत्तर- हां, कई बार घर के लोगों के कपड़ों के साथ-साथ मेरे कपड़ों से भी गंध आती है। जब हम कोई मेहनत का काम करते हैं, धूप में काफी देर तक पैदल चलते हैं तो हमें पसीना आता है। पसीने की गंध कपड़ों में महसूस की जा सकती है। जब घर के लोग खेतों से काम करके आते हैं तो उनके कपड़ों से पसीने और मिट्टी की गंध आती है। पालतू पशुओं के साथ काम करने के बाद भी कपड़ों में उनकी गंद महसूस होती है।
2:-उत्तर- हां, मुझे बस में गंध का एहसास हुआ है। बस मैं ईंधन जलने की गंध आती है। कई बार लोग बस में बैठ कर कुछ खाने लगते हैं उसकी खुशबू भी आती है। कुछ लोगों को बस में उल्टी हो जाती है जिसके कारण दुर्गंध सारी बस में फैल जाती है। कई बार इस दुर्गंध के कारण मुझे भी उल्टी आने लगती है।
Explanation:
mark it as a brainliest answer
⦿ क्या तुम्हें अपने घर के लोगों के कपड़ों से गंध आती है? किसके?
▬ हाँ, अक्सर हमारे घर के लोगों के कपड़ों में गंध आती है। मेरे कपड़ों में से भी गंध आती है। मेरे पिताजी जिस कारखाने में काम करते हैं, वह एक केमिकल कारखाना है, इसलिए उनके कपड़ों से अक्सर केमिकल की गंध आती है। हमने देखा है जब कोई मेहनत का काम करता है, धूप में काफी देर तक पैदल चलता है तो पसीना आता है और उसके कपड़ों से पसीने की गंध आती है। किसान लोग जब खेतों में काम करते हैं तो उनके कपड़ों से पसीने और मिट्टी की सोंधी गंध आती है। पालतू पशु या डेरी उद्योगों के साथ काम करने वालों के कपड़ों से अलग-अलग तरह की गंध आती हैं। जैसे दुग्ध डेयरी उद्योग वालों के कपड़ो से दूध या गोबर की गंध आती है, तो पोल्ट्री फार्म के काम में लगे लोगों के कपड़े से मुर्गियों की गंध महसूस होती है। मछली पालन या बेचने के काम में लगे लोगों की कपड़ों से मछली की दुर्गंध आती है। इस तरह जो जिस तरह के व्यवसाय में लगा होता है उसके कपड़ों से वैसी ही गंध आती है।
⦿ कभी किसी भीड़ से भरी जगह जैसे मेले में, बस में, ट्रेन आदि में तुम्हें गंध का अहसास हुआ है। बताओ कैसा लगा?
▬ हाँ. हमें बस में अलग-अलग तरह की गंध का एहसास हुआ है। बस में पेट्रोल-डीजल के रूप में ईधन के जलने की गंध आती है। कई बार ऐसा होता है कि बस में बैठे लोग कुछ खाने लगते हैं तो उनके खाने की खुशबू भी आती है। कई बार चलती बस में कोई उल्टी कर देता है तो उसकी उल्टी की दुर्गंध आती है। बस कभी किसी दुर्गंध युक्त बस्ती से गुजरती है तो उस बस्ती की दुर्गंध बस में लगती है। हम किसी मेले में जाते हैं, तो अलग-अलग तरह के लोगों को शरीर की गंध का एहसास होता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“कैसे पहचाना चींटी ने दोस्त को”
(पर्यावरण अध्ययन — कक्षा 5, पाठ -1)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्न के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...
बहुत साल पहले एक वैज्ञानिक ने इसी तरह के कई प्रयोग किए थे। वे इस नतीजे पर पहुँचे कि चींटियाँ चलते समय ज़मीन पर कुछ ऐसा छोड़ती हैं, जिसे सँघकर पीछे आने वाली चींटियों को रास्ता मिल जाता है।
• क्या अब बता सकते हो, जब तुमने पेंसिल से चींटियों का रास्ता रोका, तब उनके ऐसे व्यवहार का क्या कारण था?
कुछ नर कीड़े-मकौड़े, अपनी मादा कीड़े की गंध से उसकी पहचान कर लेते हैं।
•क्या तुम कभी मच्छरों से परेशान हुए हो? सोचो उन्हें कैसे पता चलता होगा की तुम कहाँ हो?
•मच्छर तुम्हारे शरीर की गंध खासकर पैरों के तलवे की और तुम्हारे शरीर की गर्मी से तुम्हे ढूँढ लेता है|
• क्या तुमने कभी किसी कुत्ते को इधर-उधर कुछ सँघते हुए देखा है? सोचो, कुत्ता क्या सँघता होगा? सड़कों पर कुत्तों की भी अपनी जगह बँटी होती हैं। एक कुत्ता दूसरे कुत्ते के मल-मूत्र की गंध से जान लेता है कि उसके इलाके में बाहर का कुत्ता आया था।
https://brainly.in/question/16028342
• हम कुत्तों के सँघने की शक्ति का इस्तेमाल कहाँ-कहाँ करते हैं?
• किन-किन मौकों पर तुम्हारी सँघने की शक्ति तुम्हारे काम आती है? सूची बनाओ। उदाहरण के लिए-खाने की गंध से उसके खराब होने का पता चलना, किसी चीज़ के जलने का पता चलना।
• तुम बिना देखे किन जानवरों को उनकी गंध से पहचान सकते हो? उनके नाम लिखो।
_______________________________
_______________________________
•किन्हीं पाँच ऐसी चीजों के नाम लिखो, जिनकी गंध तुम्हें अच्छी लगती है। और किन्हीं पाँच ऐसी चीजों के नाम भी लिखो जिनकी गंध तुम्हें अच्छी नहीं लगती।
इनकी गंध अच्छी लगती है । इनकी गंध अच्छी नहीं लगती।
__________________ ___________________
__________________ ___________________
__________________ ___________________
__________________ ___________________
__________________ ___________________
• क्या तुम्हारे सभी साथियों के उत्तर एक-से हैं?
https://brainly.in/question/16028345