Hindi, asked by qwweewqewq9631, 10 months ago

• तुम्हें क्या लगता है, क्या जानवरों के कान के आकार और उनके सुनने की शक्ति में कुछ संबंध होता है?

Answers

Answered by linasunil85
3

Answer:

उत्तर- जानवरों के कान के आकार और उनके सुनने की शक्ति में संबंध होता है। लेकिन कान की सही बनावट भी महत्व रखती है। अधिक बड़े बाहरी कान आवाजों को ठीक ढंग से कान के अंदर ले जाते हैं। जिससे सही और साफ़ सुनाई देता है। जानवरों के बड़े कान उन्हें ठंडा रखने में भी मदद करते हैं।

Explanation:

mark it as a brainliest answer

Answered by shishir303
2

⦿ तुम्हें क्या लगता है, क्या जानवरों के कान के आकार और उनके सुनने की शक्ति में कुछ संबंध होता है?

▬ जानवरों के कान का आकार और उनके सुनने की शक्ति में मह्त्वपूर्ण संबंध होता है। किसी भी प्राणी के कान की सही बनावट काफी महत्व रखती है, जिनके कान अधिक बड़े और बाहर की तरफ ज्यादा निकले होते हैं, वह आवाज को ठीक ढंग से सुन पाते हैं क्योंकि ध्वनि की तरंगे उनके कानों में अंदर तक आसानी से चली जाती है। कुछ जानवरों के बड़े कान उन्हें ठंडा रखने में भी काफी मदद करते हैं क्योंकि वे अपने कानों को हिला कर खुद के शरीर के तापमान को नियंत्रित करते रहते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“कैसे पहचाना चींटी ने दोस्त को”  

(पर्यावरण अध्ययन — कक्षा 5, पाठ -1)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्न के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...  

तुम अपनी दाईं आँख बंद करो या हाथ से ढंको। उसी समय तुम्हारा साथी तुम्हारे बिल्कुल दाईं तरफ़ थोड़ी दूर खड़ा होकर कुछ एक्शन करें।  

• क्या तुम बिना गर्दन घुमाए अपने साथी के एक्शन को देख पाते हो?  

• अब दोनों आँखें खोलकर बिना गर्दन घुमाए दाईं तरफ़ खड़े साथी के एक्शन को देखो।  

• दोनों तरीकों से देखने पर क्या अंतर पाया?  

• अब गेंद या छोटा सिक्का उछालकर पकड़ने का खेल खेलो। एक बार दोनों आँखें खोलकर और एक बार एक आँख बंद करके। किस स्थिति में उसे पकड़ना आसान लगा?  

• सोचो, अगर पक्षियों की तरह तुम्हारी आँखें तम्हारे कान की जगह होतीं तो कैसा होता? तुम ऐसे क्या-क्या काम कर पाते, जो अभी नहीं कर पाते हो?  

• क्या तुम सोच सकते हो, जमीन पर पड़ी हुई एक रोटी किसी चील को । कितनी दूर से दिखाई दे जाती होगी?  

https://brainly.in/question/16028351  

• दस जानवरों के नाम लिखो जिनके कान दिखते हैं।

• कुछ जानवरों के नाम लिखो, जिनके बाहरी कान हमारे बाहरी कानों से बड़े होते हैं।

https://brainly.in/question/16028346

Similar questions