"हमारे महान मनीषियों के सपनों का भारत है और रहेगा।"आपके विचार से हमारे महान विद्वानों ने किस तरह के भारत के सपने देखे थे? लिखिए।
Answers
Answered by
75
ये प्रश्न ‘क्या निराश हुआ जाये’ पाठ से लिया गया है। ये ‘हजारी प्रसाद द्विवेदी’ द्वारा लिखित एक विचारोत्तेजक निबंध है।
हमारे विद्वानों ने एक ऐसे भारत के सपने देखे थे जो सर्व धर्म समभाव की एक मिसाल हो। जहाँ समाज के सभी वर्गों, धर्मों के लोग समान भाव से मिलजुल कर रहें। जहाँ आर्य-द्रविड़, हिंदू-मुसलमान, भारतीय-विदेशी जैसा कोई भेदभाव न हो। हमारे मनीषियों ने एक ऐसे देश की कल्पना की थी, जहाँ समाज में भाईचारा, प्रेम और सौहार्द्र कायम हो। जहाँ सभी धर्मों को सम्मान प्राप्त हो और सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहें। देश के लोगों को अपनी भारतीय परंपरा और संस्कृति पर गर्व हो और वो इसे बनाये रखें।
Similar questions