Physics, asked by Krishnanunni2960, 9 months ago

हमारे सौर परिवार से निकटतम तारा 4.29 प्रकाश वर्ष दूर है । पारसेक में यह दूरी कितनी है ? यह तारा
(ऐल्फा सेटौरी नामक) तब कितना लंबन प्रदर्शित करेगा जब इसे सूर्य के परितः अपनी कक्षा में पृथ्वी के
दो स्थानों से जो छ: महीने के अन्तराल पर हैं, देखा जाएगा?

Answers

Answered by kaashifhaider
0

तारे की पारसेक में दूरी एवं लंबन।

Explanation:

हमारे सौर परिवार से निकटतम तारा की दूरी  D = 4.29  ly प्रकाश वर्ष

1 ly = 0.307 parsec ज्ञात है , इसलिए

D = 4.29×0.307 = 1.32 parsec

D = 4.06×10^16

दो स्थानों से  छ: महीने के अन्तराल पर

दो स्थानों के बीच के दूरी  = पृथ्वी के कक्षा का व्यास = 3×10^11 m

लंबन  = d/D

लंबन  = (3×10^11)/(4.06×10^16) = 7.39 X 10^-6 rad

7.39 X 10^-6 rad = 7.39 X 10^-6 / 4.85 X 10^-6 = 1.56"

सौर परिवार के सबसे बडे ग्रह का नाम लिखिए।

https://brainly.in/question/11747760

parallax = 7.39×10^-6 rad

Similar questions