Hindi, asked by anilhazam05, 3 months ago

हम सब सुमन पाठ के सुमन और उपवन किसे कहा गया है​

Answers

Answered by ankitdubey5612
1

huukjzhBBzkkakahahjbzhhcviu i ki j j

Answered by shishir303
0

'हम सब सुमन एक उपवन के' पाठ में 'सुमन' इस संसार में रहने वाले मनुष्य को कहा गया है, और 'उपवन' इस संसार को कहा गया है।

व्याख्या :

'हम सब सुमन एक उपवन के' कविता में कवि ने यह कहने का प्रयास किया है कि यह धरती एक उपवन के समान है। जहाँ पर मनुष्य के रूप में अलग-अलग फूल खिले हुए हैं। जिस तरह किसी बगीचे में अलग-अलग तरह के रंग बिरंगे फूल खिले रहते हैं और उन सबसे बगीचे की सुंदरता और अधिक बढ़ती है, उसी तरह इस संसार में तरह-तरह के अलग-अलग जाति, धर्म, भाषा, संस्कृति के लोग विभिन्न जगहों पर रहते हैं और उन सबसे इस संसार की शोभा होती है, सब मिलजुल कर रहते हैं। इसीलिए यह संसार एक उपवन के समान है और संसार में रहने वाले सारे मनुष्य फूल के समान है।

Similar questions