Hindi, asked by sunnypanjwani09, 9 months ago

हम श्रीपुरा मोहन टाकिज कोटा में रहते ह ।हमारे पास मैं प्रेम प्रकाश आश्रम है जिसमे कुछ दिनों से छतों पर बहुत लाउडस्पीकरों लगाया गया है जो सुबह से रात तक अतितीव्र गती से बजते ह काफी समजाया ।पुलिस मैं प्रशासन मैं शिकायत की पर कही पर भी समस्या का समाधन नही होवा हम सब काफी परेशान दुखी पतारित है कभी मन करता है आत्म हत्या करले।।।
कृपया हमारी मदद करे 07737160140

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

अगर आपकी शिकायत पुलिस प्रशासन नहीं सुनते हैं तो उसके ऊपर के अधिकारी को पत्र लिखे जैसे जिलाधिकारी

सेवा में ,

श्रीमान जिलाधिकारी महोदय

श्रीपुरा , मोहनटाकिज ( कोटा )

विषय : पुलिस प्रशासन की लापरवाही और ध्वनि प्रदूषण से होने वाले दिक्कतों के संबंध में पत्र ।

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं श्रीपुरा , मोहनटाकिज , कोटा का एक स्थानीय निवासी हूं । मैं इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि मैं जिस आश्रम पर रहता हूं उसके अगल बगल के छतों पर लाउडस्पीकर देर रात तक बजाई जाती है और यह सिलसिला लगभग 1 सप्ताह से जारी है । हम लोगों ने पुलिस प्रशासन के पास हुए पत्र लिखें और उनके पास शिकायत भी दर्ज कराई । लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर कोई कार्यवाही नहीं की । इसलिए हम अपनी हार नहीं मानते हुए आपके पास गुहार लगाते आए हैं कि आप हमारी पुकार जरूर सुनेंगे । रोज दिन हम लोगों को पढ़ाई में दिखाते होती है क्योंकि लॉर्ड स्पीकर के कारण बहुत ज्यादा शोरगुल होता है । हमारे बगल में ही अस्पताल है । उनमें रहने वाले मरीजों को भी इससे असुविधा होती है ।

अतः आपसे निवेदन है कि कृपया इस पर कोई ठोस कदम उठाएं और जल्द से जल्द कार्यवाही करें ।

भवदीय

नवनीत

Similar questions