Physics, asked by testsix6174, 11 months ago

हमने अभ्यास 3.13 तथा 3.14 में औसत चाल व औसत वेग के परिमाण के बीच के अंतर को स्पष्ट किया है । यदि हम तात्क्षणिक चाल व वेग के परिमाण पर विचार करते हैं तो इस तरह का अंतर करना आवश्यक नहीं होता । तात्क्षणिक चाल हमेशा तात्क्षणिक वेग के बराबर होती है । क्यों ?

Answers

Answered by kaashifhaider
0

तात्क्षणिक चाल हमेशा तात्क्षणिक वेग के बराबर होती है का कारण निन्म  है।

Explanation:

  1. तात्कालिक वेग को समय के संबंध में दूरी के पहले व्युत्पन्न द्वारा दिया जाता है।  
  2. यहां समय अंतराल इतना छोटा है कि यह माना जाता है कि कण अपने को नहीं बदलता है  .
  3. परिणामस्वरूपविस्थापन की कुल पथ लंबाई और विस्थापन  दोनों  बराबर   लिए जाते हैं।
  4. इसलिए तात्कालिक चाल  हमेशा तात्कालिक वेग के बराबर होती है।

चाल एवं वेग में अंतर बताइए।

https://brainly.in/question/8473885

Similar questions