हमने अभ्यास 3.13 तथा 3.14 में औसत चाल व औसत वेग के परिमाण के बीच के अंतर को स्पष्ट किया है । यदि हम तात्क्षणिक चाल व वेग के परिमाण पर विचार करते हैं तो इस तरह का अंतर करना आवश्यक नहीं होता । तात्क्षणिक चाल हमेशा तात्क्षणिक वेग के बराबर होती है । क्यों ?
Answers
Answered by
0
तात्क्षणिक चाल हमेशा तात्क्षणिक वेग के बराबर होती है का कारण निन्म है।
Explanation:
- तात्कालिक वेग को समय के संबंध में दूरी के पहले व्युत्पन्न द्वारा दिया जाता है।
- यहां समय अंतराल इतना छोटा है कि यह माना जाता है कि कण अपने को नहीं बदलता है .
- परिणामस्वरूपविस्थापन की कुल पथ लंबाई और विस्थापन दोनों बराबर लिए जाते हैं।
- इसलिए तात्कालिक चाल हमेशा तात्कालिक वेग के बराबर होती है।
चाल एवं वेग में अंतर बताइए।
https://brainly.in/question/8473885
Similar questions