Hindi, asked by shalinigselokar, 1 year ago

Hamari Parampara Mahima mai hai Vishay par Apne vichar likhiye​

Answers

Answered by dualadmire
73

यह बात कुछ हद तक सही है की हमारी परंपरा महिमा में ही है क्योंकि सबके लिए उनकी परंपरा उनका गौरव ही होती है। किसी भी नागरिक के लिए उसके देश की परंपरा और सभ्यता उसका गौरव होती है।

अगर हम अपनी परंपरा को मानते हैं और उसका सम्मान करते हैं तो हमारे देश की महिमा या हमारे देश का गौरव बढ़ेगा ही।

Answered by durgeshbajpai899
41

Explanation:

महिमा का अर्थ गर्व करना होता है गर्व एक ऐसा शब्द है जो हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाता है और यदि किसी किसी भी मनुष्य का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है तो वह अपने जीवन में कुछ भी कर सकता है I जैसे - अगर हम अपने परिवार की बात करें तो हर पुत्र को अपने पिता पर गर्व  होता है I साथ ही साथ यदि किसी पिता का पुत्र जीवन में कोई महान कार्य करता है तो उसे भी अपने पुत्र पर गर्व होता है I इसी प्रकार हमारे जीवन में जो कुछ भी सम्मान के योग्य होता है, उस पर हम गर्व करते हैं I इस प्रकार से हम यह कह सकते हैं कि हमारी जो परंपरा है वह गौरवमय है, क्योंकि हम जीवन के इसी ताने-बाने में बुने  हुए धागे की तरह रहते हैं I

Similar questions