Hindi, asked by chawlaharman1387, 1 year ago

hamid kha ka charitra chutran apne sabdo me likhiye

Answers

Answered by shivanya8
32
हामिद खाँ पाकिस्तान का रहने वाला एक भला आदमी था। मानवीय भावनाओं का उसके जीवन में बहुत महत्त्व था। खाने के बाद लेखक हामिद खाँ को पैसे देना चाहता था परंतु उसने पैसे लेने से मना कर दिया। एक रुपए के नोट को वापस करते हुए हामिद खाँ ने कहा, “भाई जान,मैंने खाने के पैसे आपसे ले लिए हैं, मगर मैं चाहता हूँ कि यह आप ही के हाथों में रहे। आप जब पहुँचें तो किसी मुसलमानी होटल में जाकर इस पैसे से पुलाव खाएँ और तक्षशिला के भाई हामिद खाँ को याद करें।” हामिद खाँ लेखक की पाकदिली से काफी प्रभावित हुए था इसलिए उसने लेखक से खाने का पैसा लेने से इंकार किया।
Answered by Priatouri
22

हमीद खाँ का चरित्र चित्रण |

Explanation:

  • हमीद खाँ पाकिस्तान का रहने वाला था।
  • लेखक कि हामिद खाँ से मिलने पर उसके धर्म से जुड़े लोगों के विषय में जो अभी धारणा रही हो लेकिन हामिद खाँ से मिलने के बाद लेखक में एक अलग  धारणा का विकास हुआ।
  • हामिद खाँ एक नेक दिल वाला व्यक्ति था ।
  • उसके जीवन में मनुष्य के धर्म से ज्यादा इंसानो की रक्षा करना अधिक मायने रखता था।
  • वह हर धर्म के व्यक्ति के प्रति सम्मान आदर और प्रेम रखता था।
  • वही है बहुत-बहुत अच्छी तरह से जानता था कि मनुष्य धर्म से नहीं बल्कि अपने किए गए कार्यों से जाने जाते हैं।
  • हामिद खाँ उत्सुक स्वभाव का व्यक्ति था और वह खुले विचार रखता था।

और अधिक जानें:

हामिद खाँ का चरित्र चित्रण अपने शब्दों में कीजिये

brainly.in/question/7220801

Similar questions