Har Tarah ki suvidha pakar bhi pakshi pinjare main rehna kyun Nahi chahte ???
Answers
Answered by
6
सभी सुविधाएं होने के बाद भी पक्षी पिंजरे में नहीं रहना चाहते हैं क्योंकि वे आकाश में उड़ना चाहते हैं और चाहते हैं नदियों का पानी पीते हैं। वे खुले आसमान के साथ आकाश में ऊंची उड़ान भरना चाहते हैं
______________________________________
Hope this helps u dear mate ✌
pls give it a thanks
Answered by
3
हर तरह की सुविधा पाकर भी बर्ड पिंजरे में रहना नहीं चाहती क्युकी पिंजरे में वह आजाद नहीं है , अपने मर्ज़ी से कहीं जा नहीं सकती है , अपने मर्ज़ी का गोस्ला नहीं बना सकती , बाकी बर्ड से बाते नहीं कर सकती।
और रही बात कहने पीने की तो वह अपना खयाल रख सकते है ।
आशा करता हूं यह उत्तर आपको पसंद आया होगा ।
धन्यवाद।।।
Similar questions