Hindi, asked by 9718461524zbharti, 1 year ago

हरी भरी दिल्ली पर निबंध

Answers

Answered by undertaker2
3
delhi is greeny city as my opinion
Answered by mohdjunaidj094
3

Answer:

भारत की राजधानी दिल्ली का इतिहास बहुत पुराना है । प्राचीन समय से लेकर आज तक इसका रूप, रंग तथा नाम बदलता रहा है । यहीं पर कौरबों और पाण्डवों का युद्ध हुआ, श्रीकृष्ण ने पांचजन्य शंख का उद्घोष किया ।

यहीं महाराजा युधिष्ठिर ने राजसूय यज्ञ किया और इसका नाम ‘इन्द्रप्रस्थ’ रखा । इस दिल्ली के सर्वप्रथम संस्थापक सूर्यवंशी राजा दिलीप थे । उस के पश्चात् धर्मराज युधिष्ठिर और अन्तिम हिन्दू सम्राट ‘पृथ्वी राज चौहान’ थे । उन्होंने इसका नाम दिल्ली रखा । उन्होंने ही मोहम्मद गौरी को 14 बार पराजित किया । यदि जयचन्द आक्रमणकारियों की सहायता न करते तो यह पराधीन न होती ।

दिल्ली का इतिहास अनेक बार रक्त रंजित हुआ है । अनेक आक्रमणकारी आये, जिनकी बर्बरता का स्मरण कर व्यक्ति कांप उठता है । तैमूर और नादिरशाह के कत्ले आम में खून की नदियाँ इसी दिल्ली की गलियों में बहीं ।

1857 के युद्ध में यह फिर रक्त में नहाई । मुसलमान शासकों और इसके पश्चात् अंग्रेजों ने 200 वर्ष तक यहां शासन किया । स्वतंत्रता प्रेमी यहां फांसी पर चढ़ाए गए । ‘स्वतंत्रता’ प्राप्ति के पश्चात् 15 अगस्त 1947 को लाल किला पर तिरंगा फहराया गया ।

सोने की चिड़िया कहलाने वाले इस देश को अनेक आक्रमणकारियों ने लूटा और अनेक राजाओं ने सजाया । लेकिन दिल्ली का सौन्दर्य दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही गया । आज भी दिल्ली यमुना नदी के दाहिने किनारे स्थित है । अनेक पड़ोसी राज्यों से घिरी हुई है ।

पहले यह केन्द्र शासित राज्य था, लेकिन अब यहाँ विधान सभा क्य निर्माण हो चुका है । स्वतंत्रत प्राप्ति के पश्चात् दिल्ली का पर्याप्त विस्तार हुआ । आज दिल्ली, सोनीपत और गाजियाबाद तक फैल गई है । सभी सांसद, मन्त्री और विदेशी राजदूत यहाँ रहते हैं । यहीं पर संसद भवन, राष्ट्रपति भवन तथा केन्द्रीय सचिवालय हैं ।

लाल किला, कुतुब मीनार, पुराना किला, फिरोजशाह कोटला, लोधी पार्क, मुसलमानों की जामा मस्जिद, हिन्दुओं का गौरी शंकर मन्दिर, बिडला मन्दिर, सिक्खों का गुरुद्वारा सीसगंज । निजामुद्दीन औलिया की दरगाह, हुमायुं का मकबरा और राजपूत राजा सवाई मानसिंह द्वारा निर्मित जन्तर-मन्तर भी यहीं हैं । प्राचीन समय में इसके द्वारा सूर्य, चन्द्रमा, पृथ्वी, नक्षत्रों की स्थिति क्य ज्ञान प्राप्त किया जाता था ।

भारत की प्राचीन सभ्यता और संस्कृति का प्रतीक राष्ट्रीय संग्रहालय है । बुद्धगार्डन, तालकटोरा गार्डन, मुगल गार्डन, रोशनारा बाग, अजमल खाँ पार्क, लोदी गार्डन जैसे दर्शनीय बाग हैं । कनाट प्लेस, सुपर बाजार जैसे मुख्य बाजार हैं । बच्चों के मनोरंजन के लिए चिड़ियाघर और अप्पू घर हैं ।

यहीं पर बड़ी-बड़ी मंडियां, लोहा मंडी, सब्जी मंडी हैं । सोने, चांदी, कपड़े, बर्तन, रसायन, जैम-जैली, मुरब्बे आदि का व्यापार बड़े पैमाने पर होता है । शिक्षा के प्रमुख केन्द्र दिल्ली में हैं । यहाँ पर दिल्ली विश्वविद्यालय, इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, इन्दिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय हैं ।

इसके अतिरिक्त उच्चतम न्यायालय, सेशन कोर्ट, हाई कोर्ट, सैनिक छावनी, कई दिल्ली पुलिस लाइनें हैं । आकाशवाणी भवन, दूरदर्शन केन्द्र, सबसे ऊँचा टी॰वी॰ टावर, विज्ञान भवन इसकी शोभा को और बढ़ाते हैं । दिल्ली गेट के बाहर अनेक महापुरुषों जैसे- महात्मा गाँधी, जवाहर लाल नेहरू, इन्दिरा गाँधी, राजीव गाँधी, ज्ञानी जैल सिंह, बाबू जगजीवन राम आदि नेताओं की समाधियाँ है ।

दिल्ली की सड़कों पर हर प्रकार के वाहन चलते हैं । जैसे बस, स्कूटर, कार, टैक्सी, साइकिल, तांगा आदि । यहाँ दो बडे रेलवे स्टेशन तथा अनेक छोटे रेलवे स्टेशन हैं । दिल्ली मात्र भारत की राजधानी नहीं है, अपितु यह भारत का दिल है । हर कोई इसके सौन्दर्य का पान करने को तरसता है ।

अपने सौन्दर्य से यह सबको मंत्र-मुग्ध कर देती है । जो यहाँ आता है, यहीं का होकर रह जाता है । इसी से प्रतिवर्ष लाखों की जनसंख्या बढ़ जाती है । इतनी बड़ी आबादी के कारण आवास, परिवहन, शिक्षा संस्थाओं की व्यवस्था विकट रूप लेती जा रही है । प्रदूषण भी बढ़ने लगा है ।

Explanation:

Similar questions