Hindi, asked by sonukumar797, 1 year ago

। हरिचरण को हरचरना क्यों कहा गया है?
से कहीं पाँच के उत्तर 150-250 श

Answers

Answered by bhatiamona
6

हरिचरण को हरचरना इसलिए कहा गया है

हरिचरण एक विशिष्ट शब्द है, जिसका अर्थ है भगवान के चरण।

इस शब्द से संभ्रांत होने का आभास होता है। हरिचरण विशिष्ट साभ्रांत व्यक्तियों के संदर्भ में उचित प्रतीत होता है। यह शब्द ग्रामीण जीवन के सादा, सरल एवं साधारण आदमी के ऊपर फिट नहीं बैठता। क्योंकि ग्रामीण जीवन गरीबी निर्धनता और अभाव ग्रस्त व्यक्ति का परिचायक होता है। इसीकारण कवि ने हरिचरणों की जगह हरचरना शब्द प्रयोग किया है, जो गरीबी और अभाव से ग्रस्त एक ग्रामीण के ऊपर एकदम फिट बैठता है। इसमें ठेठ देहाती ठसक का बोध होता है। इसीलिए कवि रघुवीर सहाय ने हरिचरण को हरचरना कहा है।

Similar questions