Hindi, asked by Appoosh, 9 months ago

हरिहर काका ने चौक में थाली उठाकर क्यों फेंक दी ?

Answers

Answered by muskan2807
104

Answer:

हरिहर काका ने थाली उठाकर इसलिए शैंकी क्योंकि वह बहुत गुस्से में थे । उनका स्वास्थ्य अभी-अभी ठीक हुआ था। और उन्हें हमेशा रुखा सुखा खाने को मिलता था जिससे उनकी जीभ का स्वाद बेकार हो गया था। जिस दिन वह ठीक हुए थे उस दिन घर में कुछ मेहमान आने वाले थे जिसके कारण घर में अच्छे पकवान बनने वाले थे और वह कुछ अच्छा भी खाना चाहते थे। वह अपने कमरे में खाने का इंतजार कर रहे थे लेकिन कोई भी उन्हें खाने को बुलाने नहीं आया और भाइयों ने भी यह तक नहीं पूछा कि काका को खाना मिला है या नहीं। जब मेहमान खाना खाकर चले गए और हरिहर काका तब गुस्से से बाहर आए तब उनकी एक भाई की पत्नी थाली में हमेशा की तरह रुखा खाना लेकर आ रही थी। इस बात पर गुस्से में आकर उन्होंने थाली फेंक दी।

hope it helps you

Mark my answer as brainlist।

do like it।

Similar questions