हरे-हरे', 'पुष्प-पुष्प' में एक शब्द की एक ही अर्थ में पुनरावृत्ति हुई है। कविता के हरे-हरे ये पात' वाक्यांश में हरे-हरे' शब्द युग्म पत्तों के लिए विशेषण के रूप में प्रयुक्त हुए हैं। यहाँ 'पात' शब्द बहुवचन में प्रयुक्त है। ऐसा प्रयोग भी होता है जब कर्ता या विशेष्य एक वचन में हो और कर्म या क्रिया या विशेषण बहुवचन में; जैसे—वह लंबी-चौड़ी बातें करने लगा। कविता में एक ही शब्द का एक से अधिक अर्थों में भी प्रयोग होता है- ”तीन बेर खाती ते वे तीन बेर खाती है।" जो तीन बार खाती थी वह तीन बेर खाने लगी है। एक शब्द ‘बेर' का दो अर्थों में प्रयोग करने से वाक्य में चमत्कार आ गया। इसे यमक अलंकार कहा जाता है। कभी-कभी उच्चारण की समानता से शब्दों की पुनरावृत्ति का आभास होता है जबकि दोनों दो प्रकार के शब्द होते हैं; जैसे—मन का/मनका। ऐसे वाक्यों को एकत्र कीजिए जिनमें एक ही शब्द की पुनरावृत्ति हो। ऐसे प्रयोगों को ध्यान से देखिए और निम्नलिखित पुनरावृत शब्दों का वाक्य में प्रयोग कीजिए- बातों-बातों में, रह-रहकर, लाल-लाल, सुबह-सुबह, रातों-रात, घड़ी-घड़ी।
Answers
ऐसे शब्द जिनके दो अर्थ होते हों....
(1) कनक — सोना
कनक — एक मादक पदार्थ (धतूरा)
(2) हल — खेती करने का एक औजार
हल — समाधान
(3) जल — पानी
जल — किसी पदार्थ का जलना, अग्नि से संबंधित, ईर्ष्या
(4) सोना — एक कीमती धातु का नाम
सोना — नींद लेने की एक क्रिया
प्रश्न मे दिये गये पुनरावृत्त शब्दों का वाक्यो में प्रयोग....
बातों-बातों — बस में सहयात्री से बातों-बातों में समय का पता नही चला और मेरा स्टॉप आ गया।
रह-रहकर — मेरा प्रिय दोस्त आशीष अपने पिता के तबादले की वजह से दूसरे शहर भले ही चला गया हो, लेकिन रह-रहकर उसकी याद मुझे आती रहती है।
लाल-लाल — कक्षा में अतुल जब पीरियड शुरु होने के बाद आया तो मास्टरजी लाल-लाल हो गये।
सुबह-सुबह — सुबह-सुबह ही हमारे घर मेहमान आ गये।
रातों-रात — उसकी दस लाख की लॉटरी लगने पर वो रातों-रात अमीर हो गया।
घड़ी-घड़ी — घड़ी-घड़ी तुम मुझे परेशान न करो, जाओ अपना काम करो।
Answer:
answer sangya Pur ukt kriya swarnam