Hindi, asked by ssaayyaannee7656, 11 months ago

हर विषय, क्षेत्र, परिवेश आदि के कुछ विशिष्ट शब्द होते हैं। पाठ में कुश्ती से जुड़ी शब्दावली का बहुतायत प्रयोग हुआ है। उन शब्दों की सूची बनाइए। साथ ही नीचे दिए गए क्षेत्रों में इस्तेमाल होने वाले कोई पांँच - पांँच शब्द बताइए -
चिकित्सा
क्रिकेट
न्यायालय
या अपनी पसंद का कोई क्षेत्र

Answers

Answered by bhatiamona
0

हर विषय, क्षेत्र, परिवेश आदि के कुछ विशिष्ट शब्द होते हैं। पाठ में कुश्ती से जुड़ी शब्दावली का बहुतायत प्रयोग हुआ है। उन शब्दों की सूची बनाइए। साथ ही नीचे दिए गए क्षेत्रों में इस्तेमाल होने वाले कोई पांँच - पांँच शब्द

चिकित्सा- बीमारी, जाँच, औषधि, चिकित्सक, परीक्षण

क्रिकेट- रन, विकेट, आउट, कैच, किल्ली

न्यायालय- वकील, अपराधी, केस, पेशी, कारावास

शिक्षा- छात्र-छात्राएँ, विद्यालय, पुस्तकालय, पढ़ाई, अध्यापक।

Similar questions