Hindi, asked by sumehraaftab2274, 11 months ago

ढोलक की थाप मृत - गाँव में संजीवनी शक्ति भरती रहती थी - कला से जीवन के संबंध को ध्यान में रखते हुए चर्चा कीजिए।

Answers

Answered by sindhu789
4

कला से जीवन के संबंध पर चर्चा निम्नलिखित है

Explanation:

कला का जीवन के साथ गहरा सम्बन्ध है। आरंभ काल से ही मनुष्य के अंदर कला विद्यमान है। कला मनुष्य के जीवन में प्रेरणा, आनंद तथा रोमांच भर देती है। कुछ लोग तो कला की साधना में अपना पूरा जीवन व्यतीत कर देते हैं। कला के विभिन्न रूप हैं। एक में हम चित्रकारी, मूर्तिकारी आदि करते हैं तथा दूसरी संगीत साधना कहलाती है। इसमें हम वाद्य यंत्र, संगीत तथा नृत्य करते हैं। ढोलक संगीत कला का एक अनिवार्य वाद्य यंत्र है जिसकी थाप मनुष्य के मन में उत्साह का संचार कर देती है। कला किसी न किसी रूप में हमारे जीवन को आनंदमयी बनाती है। अतः ढोलक की थाप हमारे लिए संजीवनी शक्ति की तरह होती है

Similar questions