Hindi, asked by mahaveermj8024, 11 months ago

महामारी फैलने के बाद गाँव में सूर्योदय और सूर्यास्त के दॄश्य में क्या अंतर होता था?

Answers

Answered by dcharan1150
21

महामारी फैलने के बाद गाँव के सूर्योदय और सूर्यास्त के दृश्य में क्या अंतर होता हैं?

Explanation:

महामारी फैलने के बाद गाँव के लोगों का बहुत ही बुरा हालत होता हैं। सूर्योदय के समय में मरीजों को सहर के लिए उपचार के लिए लिया जाता हैं। चारों तरफ गाड़ियों और लोगों का भीड़ मरीजों को एक-एक करके घिरे हुए रहता हैं।

महामारी के बाद गाँव के सूर्यास्त के दृश्य में एक अजीब सा सन्नाटा और दुस्ख नजर आता हैं। महामारी के चपेट में आएं लोगों को उनके परिवार उन्हें आखिरी बिदाई दे रहें होते हैं। मानो जैसे की कोई युद्ध खत्म हुआ हो और चारों तरफ मौत का माताम घिरे हुए हैं।

Answered by s80401241
0

Answer:

महामारी फैलने के बाद गाँव में सूर्योदय होते ही लोग काँखते-कूँखते-कराहते अपने-अपने घरों से निकलकर अपने पड़ोसियों और आत्मीयों को ढाढ़स देते थे। वे बचे रह गए लोगों को रोकर दु:खी न होने को कहते थे। सूर्यास्त होते ही लोग अपनी-अपनी झोंपड़ियों में घुस जाते थे और चूँ तक न करते थे।

Similar questions