महामारी फैलने के बाद गाँव में सूर्योदय और सूर्यास्त के दॄश्य में क्या अंतर होता था?
Answers
Answered by
21
महामारी फैलने के बाद गाँव के सूर्योदय और सूर्यास्त के दृश्य में क्या अंतर होता हैं?
Explanation:
महामारी फैलने के बाद गाँव के लोगों का बहुत ही बुरा हालत होता हैं। सूर्योदय के समय में मरीजों को सहर के लिए उपचार के लिए लिया जाता हैं। चारों तरफ गाड़ियों और लोगों का भीड़ मरीजों को एक-एक करके घिरे हुए रहता हैं।
महामारी के बाद गाँव के सूर्यास्त के दृश्य में एक अजीब सा सन्नाटा और दुस्ख नजर आता हैं। महामारी के चपेट में आएं लोगों को उनके परिवार उन्हें आखिरी बिदाई दे रहें होते हैं। मानो जैसे की कोई युद्ध खत्म हुआ हो और चारों तरफ मौत का माताम घिरे हुए हैं।
Answered by
0
Answer:
महामारी फैलने के बाद गाँव में सूर्योदय होते ही लोग काँखते-कूँखते-कराहते अपने-अपने घरों से निकलकर अपने पड़ोसियों और आत्मीयों को ढाढ़स देते थे। वे बचे रह गए लोगों को रोकर दु:खी न होने को कहते थे। सूर्यास्त होते ही लोग अपनी-अपनी झोंपड़ियों में घुस जाते थे और चूँ तक न करते थे।
Similar questions