Hindi, asked by Madhan3090, 11 months ago

पाठ में मलेरिया और हैज़े से पीड़ित गाँव की दयनीय स्थिति को चित्रित किया गया है। आप ऐसी किसी अन्य आपद स्थिति की कल्पना करें और लिखें कि आप ऐसी स्थिति का सामना कैसे करेंगे / करेंगी?

Answers

Answered by bhatiamona
6

यदि मेरे साथ ऐसी स्थिति  हो जाती और  मैं बहुत समझदारी के साथ इस समस्या का समाधान करती

अपनी सुरक्षा अपने हाथ में होती है| यदि मेरे शहर में मलेरिया और हैज़े जैसे रोग फ़ैल जाए तो मैं अपना और अपने परिवार का ध्यान रखूंगी | मैं अपने भोजन का ध्यान रखूंगी | पीने  के लिए उबला हुआ पानी का प्रयोग करूंगी| बहार जाते समय अपने मुहँ पर मास्क का प्रयोग करूंगी|  

मैं शहर में सब को इससे जागरूक करने लिए जगह-जगह विज्ञापन चिपका दूंगी ताकी लोग इसे पढ़ा कर अपना ध्यान रख सकें | ऐसे में हमें अपने भोजन और पानी का खास ध्यान रखना चाहिए और हमें खाना बनाते समय भी ध्यान रखना चाहिए की उसे ढक कर रखना चाहिए | खाने खाते समय भी हमेशा हाथ ढोने चाहिए | सफाई का विशेष ध्यान रखूंगी , इन सब से बीमारियाँ से हम बच कर रख सकते है|

Similar questions