Hath lagna मुहावरे का अर्थ है
Answers
‘हाथ लगना’ मुहावरे का अर्थ है?
मुहावरा : हाथ लगना
अर्थ : अचानक कुछ मिल जाना, कुछ मिलना, पकड़ में आना।
वाक्य प्रयोग : जब तुम कड़ा परिश्रम करोगे, तभी तुम्हारे हाथ कुछ लगेगा।
वाक्य प्रयोग : बड़ी मुश्किल से हाथ लगे हो, आज नहीं छोड़ूंगा, मेरे पैसे वापस करो।
वाक्य प्रयोग : चोर राहगीर का पर्स निकाल कर भाग रहा थास सिपाही ने देख लिया और उसका पीछा किया, तब जाकर चोर सिपाही के हाथ लगा।
व्याख्या :
वह पदबंध जो किसी सामान्य अर्थ का बोध ना करा कर एक विशिष्ट और विलक्षण अर्थ का बोध करायें, उन्हें ‘मुहावरा’ कहते हैं।
मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।"
Answer:
pretty good Okay not bad