Hindi, asked by tamradhwajsahu757, 6 months ago

हवा में ताज उड़ाना मुहावरे का अर्थ Hindi ​

Answers

Answered by bhatiamona
47

हवा में ताज उड़ाना मुहावरे का अर्थ इस प्रकार है...

हवा में ताज उड़ाना ▬ बड़ी-बड़ी कल्पनाएं करना, बड़े-बड़े सपने देखना।

वाक्य प्रयोग-1 = राजू मेहनत नहीं करना चाहता, बस बैठे बैठे हवा में ताज उड़ाता रहता है।

वाक्य प्रयोग-2 राहुल परीक्षा अर्धवार्षिक परीक्षा में फेल हो गया फिर भी वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए प्रयास ना करके बस बैठा-बैठा हवा में ताज उड़ाता रहता है।

मुहावरे  ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/12730894

Meaning of Sans rokna muhavare

Answered by suryaswarnkar2006
15

हवा मे ताज उद्दाना -- जन्तन्त्र की समाप्ति

Similar questions