India Languages, asked by vanisht, 1 year ago

Hi everyone !☺☺☺


❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇


Please give answer of hindi chapter mere sangh ki orente , question no 5,6,7,8.

please send photo of answer.


Thanks !


aman3813: I know answer I am from 9th class only

Answers

Answered by BrainlyQueen01
144
नमस्ते मित्र !

आपका उत्तर दिए गए चित्र में हैं !

मेरे संग की औरतें , कहानी मृदुला गर्ग द्वारा लिखित कहानी हैं |

आशा है यह उत्तर आपकी सहायता करेगी |

धन्यवाद ! ☺
Attachments:

DEBAS2000: good answer
mahendrasinghsaharan: great answer dear
mahendrasinghsaharan: very beautiful handwriting
cutiepie017: fantastic ...,.....handwriting
rithisha212002: nice
BrainlyQueen01: Thanks to everyone :)
Answered by Anonymous
95
 \huge \red{hello}

Answer no-5

लेखिका के अनुसार एक बार उनके घर में चोर घुस आया था। उस पर चोर की ही बदकिस्मती थी कि वह लेखिका की दादी माँ के कमरे में घुस गया। उनकी दादी माँ ने यह जानते हुए भी कि वह चोर है उसको न डराया न धमकाया बल्कि सहजता पूर्वक उसे सुधार दिया। उन्होंने न सिर्फ़ उसके हाथ का पानी पिया अपितु उसी लोटे से पानी पिलाकर उसे अपना बेटा बना लिया। जिसके परिणामस्वरूप उस चोर ने चोरी करना छोड़कर खेतीबाड़ी कर अपना पूरा जीवनयापन किया।

Answer no-6

लेखिका बच्चों की शिक्षा के प्रति बहुत जागरूक थीं। उनके अनुसार हर बच्चे को शिक्षा पाने का अधिकार था। इसी उद्देश्य से उन्होंने कर्नाटक के छोटे से कस्बे, बागलकोट में बच्चों के लिए जहाँ स्कूल का अभाव था, कैथोलिक बिशप से स्कूल खोलने का आग्रह किया। चूंकि वहाँ क्रिश्चयन बच्चों की संख्या अधिक नहीं थी इसलिए बिशप ने उनकी दरखास्त को नामंजूर कर दिया। लेखिका इससे हताश नहीं हुईं अपितु अपने प्रयासों से उन्होंने तीन भाषाएँ पढ़ाने वाला स्कूल स्वयं आरंभ कर दिया और उसे वहाँ मान्यता भी दिलवाई।

Answer no- 7

जो इंसान सदैव सत्य बोले, ईमानदारी से अपना जीवन व्यतीत करे, दृढ़ निश्चयी हो, दूसरों की बातों की गोपनीयता को दूसरों पर प्रकट न करे, जो सबके साथ समान व्यवहार करे, समाज की भलाई के लिए कार्यरत रहे तथा अपने कर्त्तव्यों से विमुख न हो, ऐसे मनुष्य को श्रद्धा भाव से देखा जाता है।

Answer no-8

लेखिका व उनकी बहन एकांत प्रिय स्वभाव की थीं। लेखिका व उनकी बहन के व्यक्तित्व का सबसे खूबसूरत पहलू था – वे दोनों ही जिद्दी स्वभाव की थीं परन्तु इस जिद्द से वे हमेशा सही कार्य को ही अंजाम दिया करती थे। लेखिका कि जिद्द ने ही कर्नाटक में स्कूल खोलने के लिए प्रेरित किया था। वे दोनों स्वतंत्र विचारों वाले व्यक्तित्व की स्वामिनी थीं और इसी कारण जीवन में अपने उद्देश्यों को पाने में सदा आगे रहीं।

 \huge \red{thank \: you}

lovedlove: nice answer
lovedlove: great
lovedlove: I like it
cutiepie017: great answer
BloomingBud: wonderful
Anonymous: Thanks everyone
ss254: nice thinking...great
Similar questions