Hindi, asked by SmartyKhushi, 1 year ago

Hindi ganit aur Vigyan Mein Sau pratishat ank pane par apne bhai ko Badhai Patra likhiye​
PLEASE ANSWER IT FAST.........

Answers

Answered by PravinRatta
11

अच्छे अंक लाने पर अपने भाई को बधाई पत्र निम्नलिखित रूप से है

लोदी कॉलोनी,

कानपुर,

उत्तर प्रदेश

14 अप्रैल, 2020

प्रिए भाई,

मुझे कल तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ तथा यह जानकर बहुत हर्ष हुआ कि तुम कुशल मंगल हो और तुम्हारी पढ़ाई अच्छी चल रही है। हम सब भी ठीक हैं।

तुमने अपने पत्र में बताया है कि तुम अपने विद्यालय के वार्षिक परीक्षा में हिंदी, विज्ञान तथा गणित विषय में सौ प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो। यह जानकर मुझे तथा पूरे परिवार को बहुत खुशी हुई। पूरे परिवार की तरफ से तुम्हे ढेर सारी बधाई। तुम ऐसे ही मना लगा के पढ़ाई करते रहो तरह अपने लक्ष्य को प्राप्त करो।

आगे भी पत्र लिखते रहना तथा अपने बारे में हमें सूचित करते रहना।

तुम्हारा भाई,

रोहन

Similar questions