Hindi, asked by shubhangisharma1982, 11 months ago

Hindi IP
'एक भारतीय नागरिक के रूप में आप अपना कर्तव्य निभाते हुए भारत के विकास के लिए कौन से जरूरी कदम उठाना चाहेंगे?'विषय पर 80 से 100 शब्दों का अनुच्छेद लिखिए l​

Answers

Answered by vanshvaibhaw
4

Answer:प्रत्येक व्यक्ति को अपने हर कार्य को करते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि उसके द्वारा किये जा रहे अच्छे बुरे हर काम का प्रभाव देश के विकास पर पङता है। देश ने हमें क्या दिया?यह सोचने से पहले यह विचार करना है कि हमनें देश को क्या दिया। देश के विकास के लिए महत्तवपूर्ण कदम यह है कि प्रत्येक व्यक्ति अपना अपना कार्य और कर्तव्य पालन पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करे ।सभी नागरिक सरकारी नियमों और कानूनों का पालन करें। हर नागरिक अपने क्षेत्र में इस बात का पालन करेगा तो देश स्वतः ही आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता ।हमें स्वदेशी और स्थानिय वस्तुओं का ही प्रयोग करना चाहिए ताकि हमारे देश की पूँजी देश में ही रहे। हम बढेंगे तो देश बढेगा यह हमें हमेशा याद रखना चाहिए।

Explanation:

Similar questions