Hindi me Likhna please
Attachments:
Answers
Answered by
1
मानवाकार सभी जीवाश्म भूगर्भ के विभिन्न स्तरों से प्राप्त हुई हैं। अतएव मानव विकास काल का निर्धारण इन स्तरों (शैल समूहों) के अध्ययन के बिना नहीं हो सकता। ये स्तर पानी के बहाव द्वारा मिट्टी और बालू से एकत्रित होने और दीर्घ काल बीतने पर शिलाभूत होने से बने हैं। इन स्तरों में जो भी जीव फँस गए, वो भी शिलाभूत हो गए। ऐसे शिलाभूत अवशेषों को जीवाश्म कहते हैं। जीवाश्मों की आयु स्वयं उन स्तरों की, जिनमें वे पाए जाते हैं, आयु के बराबर होती है। स्तरों की आयु को भूविज्ञानियों ने मालूम कर एक मापसूचक सारणी तैयार की है, जिसके अनुसार शैलसमूहों को 5 बड़े खंडों अथवा महाकल्पों में विभाजित किया गया :
हेडियन (Hadean)
आद्य (Archaean)
पुराजीवी (Palaeozoic)
मध्यजीवी (Mesozoic)
नूतनजीवी (Cenozoic) महायुग।
हेडियन (Hadean)
आद्य (Archaean)
पुराजीवी (Palaeozoic)
मध्यजीवी (Mesozoic)
नूतनजीवी (Cenozoic) महायुग।
Similar questions