Hindi paragraph containing atleast 10 idioms
Answers
Answered by
3
hi there✋✋✋✋
आज मंहगाई ऐसे बढ़ रही है कि नाको चने चबाने पड़े रहे हैं। रोज बढ़ रहे भाव सर पर अंडे उबालने को विवश कर रहे हैं। खाना खाते हैं कि किरकिरी हो जाती है। दाल का भाव पढ़ते ही, दुनिया घूमने लगती है। आटे-दाल का भाव मुहावरे का अर्थ समझ में आ जाता है। कई बार सोचा पैसा बचाऊँगा, पर मंहगाई का ठिखरा हर बार फूट पड़ता है। कलेजा मुँह को आता है, और मुँह सूखने लगता है। श्रीमती ने कहा- हार खरीदना है, मुझे लगा कानों में पिघलता सीसा पड़ा है। बेचारी बड़े आस लगायी थी, आँखों में सपने सजाई थी। मेरे व्यवहार ने दिल तोड़ दिया और उसने मुझसे मुँह मोड़ लिया। गजरा लेकर मना रहा हूँ पर रूठी ऐसे है कि दिल हार रहा हूँ। बच्चे दो कदम बढ़कर है, लैपटॉप माँगते हैं, मुझे दिन में चाँद-सितारे दिखाते हैं। दिल पर हाथ रखे बैठा हूँ, अपनी जान को हाथ में थामे बैठा हूँ। बच्चों को चोर की दाढ़ी में तिनका नज़र आता है, मुझे तो पूरी दाढ़ी तिनके से बनी नज़र आती है। घर से नौ दो ग्यारह होने में भलाई है, वरना मेरी जान आफत में पड़ी। शामत आने से पहले कहीं खिसक जाऊँ वरना कहीं कम उम्र में ही अल्लाह को प्यारा न हो जाऊँ। हे मंहगाई क्यों तू मेरे घर आई, जबसे तू आई मैं बना हूँ नान खटाई।
Thanks♥❤❤
आज मंहगाई ऐसे बढ़ रही है कि नाको चने चबाने पड़े रहे हैं। रोज बढ़ रहे भाव सर पर अंडे उबालने को विवश कर रहे हैं। खाना खाते हैं कि किरकिरी हो जाती है। दाल का भाव पढ़ते ही, दुनिया घूमने लगती है। आटे-दाल का भाव मुहावरे का अर्थ समझ में आ जाता है। कई बार सोचा पैसा बचाऊँगा, पर मंहगाई का ठिखरा हर बार फूट पड़ता है। कलेजा मुँह को आता है, और मुँह सूखने लगता है। श्रीमती ने कहा- हार खरीदना है, मुझे लगा कानों में पिघलता सीसा पड़ा है। बेचारी बड़े आस लगायी थी, आँखों में सपने सजाई थी। मेरे व्यवहार ने दिल तोड़ दिया और उसने मुझसे मुँह मोड़ लिया। गजरा लेकर मना रहा हूँ पर रूठी ऐसे है कि दिल हार रहा हूँ। बच्चे दो कदम बढ़कर है, लैपटॉप माँगते हैं, मुझे दिन में चाँद-सितारे दिखाते हैं। दिल पर हाथ रखे बैठा हूँ, अपनी जान को हाथ में थामे बैठा हूँ। बच्चों को चोर की दाढ़ी में तिनका नज़र आता है, मुझे तो पूरी दाढ़ी तिनके से बनी नज़र आती है। घर से नौ दो ग्यारह होने में भलाई है, वरना मेरी जान आफत में पड़ी। शामत आने से पहले कहीं खिसक जाऊँ वरना कहीं कम उम्र में ही अल्लाह को प्यारा न हो जाऊँ। हे मंहगाई क्यों तू मेरे घर आई, जबसे तू आई मैं बना हूँ नान खटाई।
Thanks♥❤❤
Answered by
5
मेरे पड़ोस मे एक परिवार है बेचारे बहुत गरिब है ऐसे मे उनके लडके
ने दौ हजार रुपये खो दिये येह तो वही वाली बात हो गई कि गरिबी मे आटा गिला ।
ऐसे मे उसकी पडौसन ताना दे-दे कर उसकी छाती पे मुंग दल रही थी
पता नही लोगों को दुसरे के कामो मे टांग अडाणे मे क्या मजा आता है
अगर कुछ कहो तो हमारे उपर ही भडक कर उल्टा चोर कोतवाल को डांट ने वाली बात करते है।
अच्छा हुआ येह बात मे तुमसे कह रहा हू मे तो भुल ही गया था की दिवारों के भी कान होते है ।
पता नही कुछ लोगों को ऐसा क्यों लगता है की वह दूसरो से ज्यादा समझदार और होशियार है यह तो ANDHAU मे काना राजा वाली बात हो गई
ने दौ हजार रुपये खो दिये येह तो वही वाली बात हो गई कि गरिबी मे आटा गिला ।
ऐसे मे उसकी पडौसन ताना दे-दे कर उसकी छाती पे मुंग दल रही थी
पता नही लोगों को दुसरे के कामो मे टांग अडाणे मे क्या मजा आता है
अगर कुछ कहो तो हमारे उपर ही भडक कर उल्टा चोर कोतवाल को डांट ने वाली बात करते है।
अच्छा हुआ येह बात मे तुमसे कह रहा हू मे तो भुल ही गया था की दिवारों के भी कान होते है ।
पता नही कुछ लोगों को ऐसा क्यों लगता है की वह दूसरो से ज्यादा समझदार और होशियार है यह तो ANDHAU मे काना राजा वाली बात हो गई
Similar questions