how to solve questions on sabd roop, sanskrit
Answers
आपका प्रश्न है कि शब्द रूप के प्रश्न कैसे हल करें ?
संस्कृत में शब्द के तीन भेद हैं – पुलिंग, स्त्रीलिंग और नपुंसकलिंग |
पुलिंग – पुलिंग शब्द के भी आगे अनेक रूप हैं जैसे अकारांत अर्थात जिनके अंत में “अ” आबाज़ हो जैसे – राम, बालक, महेश, देश, देव इत्यादि ये सारे राम की ही तरह चलते हैं |
उकारान्त पुलिंग – जिन पुलिंग शब्दों के अंत में आबाज ‘उ’ की तरह हो उसे उकारांत पुलिंग शब्द कहते हैं जैसे – भानु, गुरु इत्यादि | ये सारे भानु की तरह चलेंगे |
इकारान्त पुलिंग – जिन पुलिंग शब्दों के अंत में आबाज ‘इ’ की तरह हो उसे इकारांत पुलिंग शब्द कहते हैं जैसे – मुनि, हरि इत्यादि | ये सारे हरि की तरह चलेंगे |
उसी तरह स्त्रीलिंग में भी शब्द ऐसे ही चलते हैं |
नोट – जिन शब्दों के बीच में “स, श, ष” आए उन शब्दों के तृतीया के एकवचन और षष्टी के बहुवचन के ‘न’ को ‘ण’ हो जाता है