How to write haritha haram letter to a friend
Answers
10-Nov-17
Dear Nikhil
Hope your parents, brother, and you are doing well. Here, all of us are doing good.
I would like to tell you about the Haritha Haram initiative by our State Government. This is a tree-planting program that has been undertaken by the government on a large scale. As part of this program, steps are being taken to protect the forests against various factors like grazing, encroachment, smuggling, and fire. The government is also giving importance to moisture and soil conservation.
Trees will be planted in various parts of the state such as road-side avenues, canal banks, housing colonies, municipalities, and many other areas. Nearly 130 crores of seedlings will be planted in these areas. I feel this is a really good initiative by the Government. The whole state will look really nice with greenery all around. It will also be very cool thanks to the shade of the trees.
I am stopping now. Looking forward to hearing the news from your side. Convey my regards to all at home.
Love,
Jeevan
राकेश कुमार
नयी कॉलोनी
हैदराबाद
दिनांक: 12.8.15
प्रिय सुरेश,
सस्नेह नमस्ते,
आशा है तुम वहां सकुशल होगे। क्या तुमने हरिता हरम योजना के बारे में सुना है। तेलंगाना के मुख्य मंत्री श्री के. चन्द्रशेखर राव जी ने तेलंगाना कू हरिता हरम की शुरुआत शुक्रवार 3 जुलाई 2015 को करी। हरिता हरम का उद्देश्य तेलंगाना को एक ग्रीन सिटी बनाना है।
इस समय राज्य का सिर्फ 24% भाग पेड़ों से ढका हुआ है। राष्ट्रीय वन नीति का उद्देश्य है कि 33% भूमि पेड़ों से ढकी हो। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इस योजना के अंतर्गत दो प्रकार के उपाय करे जायेंगे। एक, अधिसूचित वन क्षेत्रों में कार्य और दो, अधिसूचित वन क्षेत्रों के बाहर कार्य।
पहले लक्ष्य की पूर्ति के लिए वनों को पुनः हरा भरा करना, गैर क़ानूनी व्यापर रोकना और वनों की रक्षा करना, वनों को आग से बचाना और मिट्टी व नमी का गहन संरक्षण करा जायेगा। दूसरे लक्ष्य को पूरा करने के लिए सड़क के किनारे, नदी और झील के किनारों पर, बंजर पहाड़ियों पर, भवनों के आस पास, पार्क आदि में पेड़ लगाने का कार्य किया जायेगा।
इस प्रकार इस योजना को वातावरण के संतुलन और सब जीवों के लिए उचित पर्यावरण बनाये रखने के लिए अपनाया गया है।
क्या तुम्हारे शहर में भी पर्यावरण से सम्बंधित कोई काम किया जा रहा है? पत्र में लिखकर बताना। तुम्हारे माता पिता कैसे हैं? उनको मेरा नमस्कार कहना।
प्रेम सहित
तुम्हारा मित्र
राकेश