I friend please answer the questions correctly and please follow me.
Answers
Answer:
पूज्य पिता जी,
सादर प्रणाम,
कल आपका पत्र मिला, जानकर प्रसन्नता हुई कि आप सभी कुशलपुर्वक हैं। मैं भी यहाँ कुशल से हुॅं । मेरी अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं ,और आपने मेरी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में पुछा था, मैंने लगभग सभी विषयों की पूरी तैयारी कर ली है।
प्रति दिन छ : घंटे पढाई करती हुॅं । आप जानते हैं कि मैं गणित में कमज़ोर हुॅं, किंतु इस बार मैंने अपने गणित पर काफी ध्यान दिया है।
मैं अपनी परीक्षाओं के लिए बहुत मेहनत कर रही हुॅं, मेरे शिक्षक मेरी पूरी सहायता कर रहे हैं, यदि आपका आशीर्वाद रहा तो मैं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर लुंगी।
माता जी को प्रणाम और छोटी को ढेर सारा प्यार ।
आपकी प्यारी पुत्री
दिव्या
hope you liked it......