(i) निम्नलिखित में से कौन-सा रेखाकित पद संज्ञा पदबंध है-
(क) लोह की बड़ी अलमारी से कोट निकालो (ख) पत्थर लुढ़कते चले जा रहे थे।
(ग) कुछ लोग सात-सांतं चलते हैं।
(घ) उस घर के कोने में बैठा हुआ आदमी जासूस है।
Answers
सही उत्तर है...
➲ (घ) उस घर के कोने में बैठा हुआ आदमी जासूस है।
स्पष्टीकरण ⦂ ‘उस घर के कोने में बैठा हुआ आदमी जासूस है।’ ये पदबंध दिये गये वाक्यों में ‘संज्ञा पदबंध’ है। संज्ञा पदबंध में पूरा पद समूह एक संज्ञा की तरह कार्य करता है।
⏩ पदबंध शब्दो का एक समूह होता है, जो एक विशिष्ट अर्थ प्रयुक्त करता है।
किसी शब्द का एक अर्थ होता है और उसी अर्थ को एक से अधिक पद एक समूह में मिलकर दर्शाते हो तो वह समूह वाले पदों को ‘पदबंध’ कहते हैं। यह पदबंध एक व्याकरण के पाँच इकाईयों के रूप में हो सकते हैं...
• संज्ञा पदबंध
• सर्वनाम पदबंध
• विशेषण पदबंध
• क्रिया-विशेषण पदबंध
• क्रिया पदबंध
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
पदबंध किसे कहते हैं।
brainly.in/question/7866309
उद्धरित पदबंधों के भेद चुनिए: रेलगाड़ी स्टेशन से “बहुत धीरे-धीरे रवाना हुई।”
brainly.in/question/17186214
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○