इंटरनेट के उपयोग को लेकर दो विद्यार्थियों में संवाद लिखिए|
Answers
Answered by
9
✯꧁༄ᶦᶰᵈ᭄✿ANSWER☆꧂✯
प्रिय मित्र ,
विनोद-- संजू आजकल तुम आनलाइन क्यों नहीं आते हो?
संजू--यार मुझे फुर्सत ही नहीं मिलता।
विनोद-- ऐसा क्यों ?आजकल इंटरनेट के बिना कोई आदमी नहीं रहता और तुम कहते हो कि तुमको फुर्सत नहीं मिलती है।
संजू--मैं आनलाइन आता हूँ लेकिन तुम्हारे जैसे नशा मुझे नहीं चढ़ गया है हर समय आनलाइन रहने का।
विनोद--मैं चैट करता हूँ, पढ़ाई भी करता हूँ, खेलता भी हूँ और शापिंग भी करता हूँ। तुम्हारी तरह बाहर की दुनिया से दूर नहीं रहता हूँ।
संजू--मुझे बिना इंटरनेट के ही हर खबर मिल ही जाती है। तुम आनलाइन शापिंग करके कितने बार तो ठगी भी चुकी हो तब भी पैसे बर्बाद करता हो।
विनोद--तो?? इससे क्या मेरा तजूर्बा बढ़ रहा है।
संजू--और तुम्हारी बिमारी? तुम ठीक से होती नहीं हो,खाती नही हो हर दो दिन बाद सर दर्द लेकर बैठ जाते हो।
विनोद--इससे इंटरनेट काम क्या संपर्क है बोलो।
❣️❣️follow me and mark me brainliest❣️❣️
check my profile
Similar questions