(i) उपसहसंयोजन संख्या का क्या अर्थ है?
(ii) निम्नलिखित परमाणुओं की उपसहसंयोजन संख्या क्या होती है?
(क) एक घनीय निविड़ संकुलित संरचना
(ख) एक अंत:केंद्रित घनीय संरचना
Answers
Answer:
thnx for following me......
thnx....
(i)
उपसहसंयोजक संख्या इस तरह समझते हैं...मान लें परमाणुओं को बिंदुओं के रूप में प्रदर्शित किया जाए तो किसी विशेष बिंदु के एकदम निकट उपस्थित अन्य बिंदुओं की संख्या उसकी उपसहसंयोजक संख्या कहलाएगी।
किसी आयनिक क्रिस्टल में आयन के चारों तरफ उपस्थित विपरीत आवेशित बिंदुओं की संख्या उसकी उपसहसंयोजक संख्या कहलाती है, अर्थात उपसहसंयोजक संख्या से तात्पर्य किसी आयन, अणु या परमाणु के चारों ओर उपस्थित विपरीत आवेशित बिंदुओं की संख्या उपसहसंयोजक संख्या कहलाती है।
(ii)
निम्नलिखित परमाणुओं की उपसहसंयोजक संख्या इस प्रकार है...
(क) एक घनीय निविड़ संकुलित संरचना की उपसहसंयोजन संख्या होगी — 12
(ख) एक अंतःकेंद्रित घनीय संरचना — 8
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
पाठ ‘ठोस अवस्था’ (रसायन विज्ञान - भाग 1, कक्षा - 12) के कुछ अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...
काँच, क्वार्ट्ज़ जैसे ठोस से किस प्रकार भिन्न है? किन परिस्थितियों में क्वार्ट्ज़ को काँच में रूपांतरित किया जा सकता है?
https://brainly.in/question/15470128
निम्नलिखित ठोसों का वर्गीकरण आयनिक, धात्विक, आण्विक, सहसंयोजक या अक्रिस्टलीय में कीजिए। (i) टेट्राफ़ॉस्फोरस डेकॉक्साइड (v) P_4 (ix) Rb
(ii) अमोनियम फॉस्फेट, (vi) प्लास्टिक (x) LiBr
(iii) SiC (vii) ग्रेफाइट (xi) Si
(iv) I_2 (viii) पीतल
https://brainly.in/question/15470110#