Chemistry, asked by bijaya9731, 11 months ago

अक्रिस्टलीय' पद को परिभाषित कीजिए। अक्रिस्टलीय ठोसों के कुछ उदाहरण दीजिए।

Answers

Answered by shishir303
1

अक्रिस्टलीय ठोस की परिभाषा के अनुसार वे ठोस जिनका कोई निश्चित जाम ज्यामिति आकार या विन्यास नहीं हो यानि उनके अवयवी कण निश्चित क्रम में व्यवस्थित नहीं हों, क्रिस्टलीय ठोस कहलाते हैं। क्रिस्टलीय ठोस का कोई निश्चित गलनांक नहीं होता और यह समदेशिक प्रकृति को होते हैं।

अक्रिस्टलीय ठोस पदार्थ आभासी ठोस व अतिशीतित द्रव होते हैं। एक विशिष्ट गलनांक ताप पर नरम होकर पिघलते हैं और बहने लगते हैं, तब इन्हें मनोवांछित आकृति में डाला जा सकता है। तापमान कम होने पर यह पुनः अपनी ठोस अवस्था को प्राप्त कर लेते हैं। इस तरह अक्रिस्टलीय ठोस पदार्थों को विशिष्ट तापमान पर पिघलाकर अन्य आकार व आकृतियों वाले पदार्थ बनाए जा सकते हैं।

अक्रिस्टीलय ठोस के उदाहरण...जैसे काँच, प्लास्टिक आदि।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

पाठ ‘ठोस अवस्था’ (रसायन विज्ञान - भाग 1, कक्षा - 12) के कुछ अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...  

वर्ग 14 के तत्व को n- प्रकार के अर्धचालक में उपयुक्त अशुद्धि द्वारा अपमिश्रित करके रूपांतरित करना है। यह अशुद्धि किस वर्ग से संबंधित होनी चाहिए?  

https://brainly.in/question/15470126

किस प्रकार के पदार्थों से अच्छे स्थायी चुंबक बनाए जा सकते हैं, लोहचुंबकीय अथवा फेरीचुंबकीय? अपने उत्तर का औचित्य बताइए।

https://brainly.in/question/15470107

Similar questions