if u don't know the answer so don't write something
ANSWER ME FAST I WILL MARK YOU AS BRAINLIST
पाठ- एक फूल की चाह
Answers
Answer:
एक फूल की चाह सियारामशरण गुप्त द्वारा रचित है। इस कविता में एक बच्ची ने देवी मां के चरणों में अर्पित फूल की मांग की वह उन दिनों बहुत बड़ी महामारी से ग्रस्त थी, इस कविता में छुआछूत भेदभाव जैसी सामाजिक समस्याओं का वर्णन किया गया है जब उसके पिता देवी मां के मंदिर में गए तब वहां पर उनको किसी ने पहचान लिया और शोर मचा दिया कि एक नीच जात का इंसान कुल देवी के मंदिर में आ गया और मां देवी के मंदिर को अपवित्र कर दिया इस कारण उसे एक या 2 दिन की और जुर्माना लगा जब वह जेल से छूट गया तो वो दौड़ा दौड़ा अपने घर गया , घर जाकर उसे पता चला कि उसकी बेटी अब नहीं रही और उसे श्मशान घाट ले गए, उसके श्मशान घाट पहुंचने से पहले उसकी बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया गया छुआछूत, भेदभाव जैसी सामाजिक समस्याओं के कारण एक पिता अपनी बेटी की अंतिम इच्छा को पूरा न कर सका और उससे हमेशा हमेशा के लिए दूर हो गया एक बेटी अपने पिता को छोड़कर चली गई ।