Hindi, asked by saee2406, 7 months ago


ii) अपने परिवार के किसी ऐसे सदस्य का वर्णन कीजिए, जिसने आपको प्रभावित किया हो । साथ ही बताइए कि उस व्यक्ति के प्रभाव ने आपके जीवन को किस प्रकार परिवर्तित किया? आपके गुणों को निखारने में और अवगुणों को दूर करने​

Answers

Answered by Omega110206
6

Answer:

मेरी दीदी ने मेरी जिंदगी को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है।उन्होंने हमेशा मेरी बहुत मदद की और उनसे मैं बहुत प्रभावित हुई हूँ।

मेरी दीदी ने मुझे अच्छे काम करने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने मुझे मेहनत, इमानदारी, अनुशासन और धैर्य से काम करना सिखाया है।मेरी दीदी ने मुझे समय नियोजन सीखाया, उनकी सीख से मुझे मेरे काम में बहुत मदद मिली है।

मेरी दीदी की वजह से मैं बुरी संगति से दूर हो गई हूँ। उन्होंने हमेशा मुझे आलस, झूठ, लालच और ईर्ष्या से दूर रहने में मदद की है। उन्होंने मुझे गलत काम करने से रोका है।

मेरी दीदी की वजह से ही, मैंने आज अपने काम में सफलता पाई है।

hope it helps u ( ꈍᴗꈍ)

Similar questions