Business Studies, asked by advocate8072, 1 year ago

ई-व्यवसाय में डाटा संग्रहण एवं प्रसारण जोखिमों का वर्णन कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
2

Answer with Explanation:

ई-व्यवसाय में डाटा संग्रहण एवं प्रसारण जोखिमों का वर्णन निम्न प्रकार से है :  

वर्तमान में यदि देखा जाए तो कहा जा सकता है कि सूचना वास्तव में एक शक्ति है लेकिन यदि यह गलत हाथों में चली जाती है तो जोखिम बन जाती है । डाटा चाहे कंप्यूटर प्रणाली में संगृहित हो या फिर मार्ग में हो अनेक जोखिम से आरक्षित होते हैं। महत्वपूर्ण सूचनाएं कुछ स्वार्थी  उद्देश्यों अथवा सिर्फ मजाक के लिए चोरी अथवा संशोधित कर ली जाती है । कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में वायरस एवं हैकिंग महत्वपूर्ण शब्द है। वायरस एक प्रोग्राम है जो कि अपनी पुनरावृत्ति उसकी कंप्यूटर प्रणालीयों पर करता रहता है। कंप्यूटर वायरस का प्रभाव क्षेत्र स्क्रीन प्रदर्शन में मामूली छेड़छाड़ से लेकर कार्य प्रणाली में बाधा तक ,लक्षित डाटा फाइलों को क्षति तक तथा समूची प्रणाली को क्षति तक हो सकता है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

ई-व्यवसाय के किन्हें दो अनुप्रयोगों का संक्षिप्त वर्णन कीजिए।

https://brainly.in/question/12312503

बाह्यस्रोतीकरण में शामिल नैतिक सरोकार कौन से हैं?

https://brainly.in/question/12312513

Similar questions