ईदगाह रचना किस विधा की रचना है?
संस्मरण
एकांकी
कहानी
नाटक
Answers
Answered by
0
सही विकल्प होगा...
✔ कहानी
स्पष्टीकरण ⦂
‘ईदगाह’ कहानी विधा की रचना है।
‘ईदगाह’ मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित एक कहानी है। जिसमें इस कहानी के दो मुख्य पात्र हैं, 8 वर्षीय वाला हामिद और उसकी दादी अमीना। हामिद के माँ-बाप नहीं थे और पालन-पोषण उसकी दादी अमीना करती है, जो बेहद गरीब है। बेहद गरीब एवं कठिन परिस्थितियों में पला-बढ़ा होने के कारण 8 वर्षीय बालक हामिद समय से पहले ही बेहद समझदार हो गया है।
ईद के मेले में जब उसकी दादी इसी तरह जोड़-जोड़ कर उसे कुछ पैसे मेले में घूमने के लिए देती है तो वह मेले में खिलौने न लेकर अपनी दादी के लिए एक चिमटा ले लेता है क्योंकि उसकी दादी के हाथ रोटी बनाते समय चिमटा ना होने के कारण जल जाते है। ये कहानी एक कम आयु के समय से पूर्व परिपक्व हो गए बालक की संवेदनशीलता प्रकट करती है।
Similar questions