Hindi, asked by prateek1997, 1 year ago

इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के प्रभाव के कारन किताबो की बढ़ती उपेक्षा किस प्रकार चिंताजनक है ?

Answers

Answered by ashke9900
9

Answer: साइंस और तकनीक के कारन अब हम मोबाइल और कंप्यूटर से सभी घर और बहार के काम कर सकते हैं ! यही नहीं आज कल हम खरीदार भी मोबाइल के द्वारा कर सकते हैं !

हालाँकि ये सब बोहोत अच्छे बातें की हम तरक्की कर रहे हैं ! काफी पेपर की बचत हो रही है पर हम इस तरह अपनी किताबो से दूर होते जा रहे हैं !

पहले हम एग्जाम के लिए लिबेरारी से कई किताबे लाते और पढ़ते ते पर अब हम केवल गूगल और विकिपीडिया पर सब ज्ञान पा लेते हैं ! इस तरह तो एक दिन किताबे भी म्यूजियम मैं ही मिलेंगे !

क्या ये कोई साज़िश हैं की लोग केवल इंटरनेट पर ही ज्ञान पा लें और किताबे से दूर रहें !

नहीं ये कोई साज़िश नहीं है ' हालाँकि इंटरनेट और गूगल पर दुनिया भर का ज्ञान है पर सब कुछ नहीं और लेखनको द्वारा लिखे गए लेख इंटरनेट पर मिलने वाले उटपटांग डाटा से कहीं ऊपर हैं !

Similar questions