Science, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए
(i) भाप के साथ आयरन
(ii) जल के साथ कैल्सियम तथा पोटैशियम

Answers

Answered by nikitasingh79
78
i)

आयरन और कुछ धातुएं न तो शीतल जल के साथ और न ही गरम जल के साथ अभिक्रिया करती हैं। लेकिन भाप के साथ अभिक्रिया करके यह धातु ऑक्साइड तथा हाइड्रोजन बनाती है।

भाप के साथ आयरन कि अभिक्रिया:

3Fe(s) + 4 H2O(g) ------> Fe3O4(s)+4H2(g)


ii)

ठंडे जल के साथ पोटैसियम तेजी से अभिक्रिया करती है और इस से निकली हाइड्रोजन तुरंत आग पकड़ लेती हैं।

2K(s) + 2H2O(l) ------> 2KOH (aq) + H2(g) + heat

जल के साथ कैल्सियम की अभिक्रिया थोड़ी धीमी होती हैं

Ca(s)+ 2H2O(l) --------> Ca(OH)2 + H2(g)

इस रिएक्शन में प्राप्त हाइड्रोजन गैस के बुलबुले कैल्सियम धातु की सतह पर चिपक जाते है और तैरना शुरू कर देते है। क्योंकि इस रिएक्शन से निकली हीट हाइड्रोजन के आग पकड़ने के लिए काफी नहीं होती है।

________________________________________________________
Answered by ppankaj2475
9

Explanation:

(ii) जल के साथ कैल्सियम

Similar questions
Science, 8 months ago