इन्दिरा, पार्वती, अहिल्याबाई, लक्ष्मीबाई।
Answers
Answer:
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व स्वतंत्रता संग्राम की महानायिका वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती गुरुवार को शहर भर में मनाई गई। इस मौके पर दोनों के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद मिठाई बांटकर जयंती की खुशी मनाई गई।
जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा जेल रोड स्थित इंदिरा गांधी चिल्ड्रेन पार्क में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न इंदिरा गांधी व महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस पर सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष चौधरी श्याम सुंदर ने इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि इंदिरा गांधी जन्म से ही संघर्षरत रहीं। बचपन में वानर सेना का गठन कर स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़ी। अपने पिता का स्वतंत्रता आंदोलन की लड़ाई में भरपूर सहयोग किया।
शहर अध्यक्ष रेहान सिद्दीकी ने कहा कि वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई स्वतंत्रता आंदोलन की महानायिका थीं। जिस तरह उन्होंने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए खुद को देश के लिए बलिदान कर दिया उससे हमें देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है।
स्वतंत्रता आन्दोलन में महारानी लक्ष्मीबाई का त्याग और बलिदान कभी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में नाम रोशन किया। इसके बाद कांग्रेसियों ने रामकुण्ड पार्क में पौधरोपण किया और मिठाई बांटी।